Jaipur News: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur International Airport) पर यात्रियों को हवाई अड्डे से ही कैब में सवार हो सकते हैं. यात्रियों को समान के साथ बाहर तक नहीं चलना होगा. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उबर कैब सेवा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया हैं.
ओला कैब सेवाओं से बातचीत
हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगले सप्ताह से, उबर कैब सेवा की हवाई अड्डे में एक अलग विंग होगी. यहां से यात्री कैब बुक कर सकते हैं और ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की और सुविधा के लिए ओला कैब सेवाओं से भी बातचीत चल रही है.
हवाईअड्डे पर दो चार्जिंग स्टेशन भी शुरू
हवाईअड्डे पर कार्बन-उत्सर्जन कम करने की अपनी पहल के तहत अधिकारी हवाईअड्डे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो चार्जिंग स्टेशन भी शुरू कर रहे हैं. एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बाहर स्थापित किया जाएगा. वहीं दूसरा रनवे के पास स्थापित किया जाएगा.
इससे पहले बैगेज कूरियर सेवा शुरू हुई थी.
जयपुर हवाई अड्डे पर बैगेज कूरियर सेवा शुरू हुई है. जहां यात्रियों को अतिरिक्त सामान के लिए पांच गुना कम भुगतान करना होगा. यात्रियों को अतिरिक्त सामान के लिए 100-200 रुपये प्रति किलोग्राम का भुगतान करना होगा, जो पहले एयरलाइंस द्वारा 500-700 रुपये चार्ज किया जाता था.
यह भी पढ़ेंः