Liquor Sale on Holi: राजस्थान में होली पर 113 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी गए लोग, टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड
Rajasthan News: राजस्थान में इस बार नये साल के मौके पर शराब की बंपर बिक्री हुई थी. वहीं होली पर राजस्थान में शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए है.
Liquor Sale on Holi in Rajasthan: राजस्थान में होली के इस मौके पर शराब की खूब बिक्री हुई है. इस बार शराब बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नए साल पर हुई शराब की बिक्री के रिकॉर्ड को भी इस बार तोड़ दिया गया है. इस बार 3 दिनों में चार पांच और छह मार्च में लगातार शराब की बिक्री हुई है. शराब पीने में देसी से लेकर के विदेशी पर्यटक खूब आगे रहे. दमदारी के साथ यहां लोगों ने खूब शराब पी है. सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया है. जबकि कहा जा रहा था कि इस बार राजस्थान में शराब की बिक्री कम होगी लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है. अब यहां के कई प्रमुख त्योहारों पर शराब की बिक्री बढ़ती जा रही है. जानकारों की मानें तो यह एक प्रचलन में आ रहा है जो यहां के लिए ठीक नहीं है.
शराब के साथ सेलिब्रेशन
राजस्थान में इस बार नये साल की शुरुआत ही शराब के रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से हुई है. अब लोग कहने लगे हैं कि यहां के त्योहार पर शराब भारी पड़ने लगी हैं. आंकडों की मानें तो होली और धुलंडी पर शराब के शौकीन 113.25 करोड़ रुपये की शराब गटक चुके हैं. यह आंकड़ा सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. बता दें कि इस नए साल के जश्न पर 111 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी. वहीं होली पर्व को देखते हुए शराब का पूरा स्टॉक धुलंडी से तीन दिन पहले ही उठा लिया गया था. बताया गया था कि धुलंडी के दिन गोदामों से सप्लाई बंद थी इसलिए पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी.
आकंड़ों पर एक नजर
आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 4, 5 और 6 मार्च को रिटेल शॉप संचालकों ने गोदामों से 113.25 करोड़ की शराब उठाई गई थी. जिसमें होली पर 46 फीसदी तो केवल बीयर का स्टॉक रखा गया था और उसकी गर्मी बढ़ने के साथ ही बीयर की डिमांड बढ़ती चली गई. इसकी वजह से नये साल के मुकाबले होली पर बीयर की खपत दो गुनी हो गई. अंग्रेजी शराब की बिक्री होली पर 58.34 करोड़ रुपए की हुई है. न्यू ईयर पर 20 करोड़ की ही शराब पिछले साल 31 दिसंबर 2022 पर बिकी हुई थी. प्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन 30 और 31 दिसंबर को करीब 111 करोड़ रुपए का स्टॉक गोदामों से बिक्री हुई थी.
ये भी पढ़ें