Bharatpur News: ईद उल-अजहा की नमाज के बाद गले मिले लोग, देश में शांति के लिए मांगी गई दुआ
Eid al-Adha 2022: राजस्थान के भरतपुर में ईद उल-अजहा के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई और लोग गले मिले. इस मौके पर देश में शांति के लिए दुआ मांगी गई. पुलिस व्यवस्था चुस्त रही.
Rajastha News: देश और दुनिया में आज ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2022) मनाई जा रही है. राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में यह पर्व अकीदत के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह और मथुरा गेट स्थित मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा कर देश में शांति, अमन और सद्भावना के लिए मिलकर दुआएं की मांगी.
ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की रस्म अदा की. ईद को लेकर अलसुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर एकत्रित हुए, जहां मुकामी मौलानाओं द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराई गई. ईद के अवसर पर लोग गले मिले और मुबारकबाद दी.
मौलवियों ने ये कहा
जिलेभर में ईद का त्योहार शांति से मनाया जा रहा है. नमाज अदा करने के मौके पर मौलवियों ने लोगों को ईद मनाने के महत्व के बारे में बताया. मौलवियों ने कहा कि इस्लाम में त्योहारों का महत्व है कि देश और आमजन की शांति और खुशहाली की दुआ मांगने से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.
पुलिस व्यवस्था ऐसे रही चुस्त
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में घटित हुई घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार सभी थानों में सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की गई. लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला. थाना कोतवाली, उद्योग नगर, अटल बंद, मथुरा गेट और पुलिस लाइन में पैदल मार्च किया गया. आरएसी दल और क्यूआरटी टीम भी पैदल मार्च में शामिल रही.
इन इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च
भरतपुर में ईद के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बिजली घर चौराहा से कुम्हेर गेट तक पैदल मार्च किया. भरतपुर शहर के मुख्य मार्ग सर्किट हाउस चौराहा, मानसिंह सर्किल, सूरजपोल चौराहा, आरबीएम चौराहा, रेल्वे स्टेशन, खैमकरण तिराहा, कच्ची बस्ती, रंजीत नगर, मुखर्जीनगर, रेडक्रास सर्किल, कुम्हेर गेट चौराहा, तोप सर्किल, अटलबंद मंडी, हीरादास चौराहा, जसवंत नगर, इंद्रानगर, काली बगीची, बीनारायण चौरहा, मथुरा गेट, चौबुर्जा और किला होते हुए फ्लैग मार्च किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा, ''ईद की पूर्व संध्या से ही पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में विश्वास जगाने के लिए भरतपुर शहर और सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है. सभी जगहों पर शांतिपूर्वक ईद का त्योहार मनाएं. फिक्स पिकेट, मोबाईल पार्टी के साथ सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें.''
एसपी ने लोगों से अपील की कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की भावनात्मक पोस्ट मोबाइल और सोशल मिडिया पर नहीं डालें, अफवाहों से दूर रहें और शांति से त्योहार मनाएं.
यह भी पढ़ें- Bundi News: बूंदी में एक साथ होंगे 5 कॉलेजों के शिलान्यास, 30 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत देंगे सौगात