(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने पर फूटा लोगों का गुस्सा, रैली निकाल डॉक्टर की डिग्री रद्द करने की मांग
जोधपुर शहर में एक शख्स ने स्ट्रीट डॉग को अपनी कार से बांधकर दूर तक घसीटा. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Jodhpur News: जोधपुर (Jodhpur) में स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को गाड़ी से बांधकर घसीटने के मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. सोमवार को शहर के शास्त्री नगर थाने के बाहर पशु क्रूरता को लेकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. करीब 150 लोगों ने रैली निकाली. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर डॉक्टर की डिग्री रद्द करने की मांग की.
शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल जोधपुर शहर में एक शख्स ने स्ट्रीट डॉग को अपनी कार से बांधकर दूर तक घसीटा. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, मामले का खुलासा होने पर पता चला कि कार का ड्राइवर एक डॉक्टर है. बताया जा रहा है कि, इस डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जोधपुर के डॉग होम फाउंडेश के लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. ये वायरल वीडियो रविवार सुबह की है.
वीडियो हो रहा वायरल
जोधपुर के शास्त्री नगर के पॉश इलाके में सर्जन डॉ. रजनीश गालवा अपनी कार के दरवाजे में रस्सी बांधकर स्ट्रीट डॉग को दौड़ाता दिखा. इस दौरान एक बाइक सवार शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
इसलिए कार से बांधा
बताया जा रहा है कि, आसपास के लोगों ने जब इस पूरे घटनाक्रम को देखा तो लोगों ने कुत्ते को गाड़ी से छुड़वाया और घटना की डॉग फाउंडेशन को जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर डॉग फाउंडेशन की टीम पहुंची और पुलिस की टीम भी पहुंची. डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि, 'ये कुत्ता उनके घर के पास रहता है और उसे वहां से हटाने के लिए वो ले जा रहा था.' फिलहाल फाउंडेश की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें