Rajasthan: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में जिला प्रशासन ने बाहर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को इनाम देने की घोषणा की गई है. अगर कोई बाहर कचरा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. किसी भी व्यक्ति को कचरा फेंकने की फोटो के साथ संबंधित अधिकारियों को सूचित करने पर उचित इनाम दिया जाएगा. कचरा फैलाने वाले से इनाम की राशि वसूल की जाएगी.
इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कर्मचारियों को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहर के अभय कमांड सेंटर में लगे कैमरे सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर भी नजर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
जिला प्रशासन का कहना है कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. अगर इस मौके पर शहर स्वस्थ और स्वच्छ नहीं रहेगा तो महोत्सव फीका पड़ जाएगा. हमारा प्रयास है कि आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को स्वच्छता के साथ मनाया जाए. उधर, जिला कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी की पहल पर जिले में शुरू हुआ 'सर्वश्रेष्ठ बूंदी' स्वच्छता अभियान अब बड़ा रूप ले रहा है. अभियान से अब जनप्रतिनिधि, व्यापारियों, दुकानदारों एवं आमजन का जुड़ाव हो रहा हैं।.
कलेक्टर सहित आमजन ने लगाई झाड़ू
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आम जनता को व्यापार मंडल, लोक सहकारिता एवं नगर परिषद के सहयोग से जिला कलेक्टर के नेतृत्व में इंद्रा मार्केट, कोटा रोड और नैनवां रोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया. . स्वच्छता अभियान की शुरुआत माटूंदा चौराहे से हुई. इधर जिला कलेक्टर, नगर परिषद अध्यक्ष मधु नुवाल और उपाध्यक्ष लटूर भाई ने सड़क पर झाडू लगाकर कचरा साफ किया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह समेत वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व आम लोगों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई का काम किया. सफाई के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ी तो नैनवां रोड पर साफ-सफाई नजर आने लगी.
कचरा नहीं करने की अपील
जिला कलक्टर ने नैनवां रोड स्थित दुकानों के बाहर झाडू लगाकर कचरा उठाया. साथ ही दुकानों के बाहर बंद नालियों से प्लास्टिक हटाया गया. इसके बाद दुकानदार खुद भी सहयोग के लिए आगे आए और उनके साथ मिलकर सफाई करने लगे. उन्होंने दुकानदारों से प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा न फैलाने की अपील की और दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखने को कहा.
सफाई अभियान के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को खाली प्लॉट में कचरा मिलने पर प्लॉट के मालिक को नोटिस देने के निर्देश दिए. यहां खाली प्लॉट को कचरा पॉइंट बना दिया गया. नगर परिषद द्वारा मौके पर ही नैनवां रोड पर दुकानों के बाहर फ्लेक्स स्टैंड व अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई की गयी.
10 कदम स्वच्छता का रखें ध्यान
जिला कलेक्टर रविन्द्र गोश्वामी ने कहा कि धीरे-धीरे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. इसके तहत अगर 10 कदम की दूरी पर कूड़ा-करकट है तो बिना किसी का इंतजार किए खुद उसे उठाकर निर्धारित जगह पर रख दें. इसके लिए किसी का इंतजार मत करें.
उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की. अभय कमांड कैमरा गंदगी करने वालों पर नजर रखेगा. इसके अलावा कचरा फैलाने वाले का फोटो उपलब्ध कराने पर जनता को उचित इनाम दिया जाएगा. इनाम की राशि कूड़ा उठाने वाले से वसूल की जाएगी. इसके साथ ही 15 अगस्त को आयोजित समारोह में स्वच्छता में योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा.
वही नैनवां रोड और इन्द्रा बाजार में सफाई के बाद आमजन और व्यापारियों को घर और दुकान में कचरा पात्र रखने, सड़क, पार्क, बावडी इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फेकने, स्वयं के आसपास 10 कदम पर स्वच्छता का ध्यान रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने कहा गया. लोगों को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी बूंदी को बेहतरीन बूंदी बनाने का संकल्प दिलाया.
स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने शहर के इंदिरा मार्केट में झाड़ू से कचरा उठाया और आम लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानों के बाहर कचरा नहीं होना चाहिए. व्यापारी कचरा गाड़ी का समय निर्धारित कर सूचित करें, ताकि कचरा गाड़ी उसी समय के अनुसार बाजार में भेजी जा सके. सब्जी मंडी के पास नगर-सागर कुंड परिसर में ठेले और जमा कूड़ा-करकट पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.
उन्होंने परिसर का रास्ता अवरूद्ध कर परिसर में खड़े ठेले व अन्य सामान को मौके पर ही जब्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद तालाब की सफाई का काम भी कराया जाएगा. इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों, व्यापारियों के साथ बाजार के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई के साथ ही पार्किंग और अन्य समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कोतवाली थाने के प्रभारी सहदेव मीणा को निर्देश दिए. निर्देश में जिन स्थानों पर दुकानों के सामने आगे आने की वजह से यातायात में सुचारू बनाए रखने में परेशानी होती है, ऐसे पाइंट को चिन्हित कर उसकी सूचना देने को कहा.
यह भी पढ़ेंः