Ashok Gehlot Sat on Bike with Sachin Pilot: राजस्थान में एक तरफ जहां चुनाव होने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ फिर से एक बार साल 2018 के चुनाव की चर्चाएं तेज हो गईं है. समय-समय पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में राजनीतिक मतभेद भी दिखते हैं, तो वहीं लोग सचिन पायलट और गहलोत की साल 2018 के उस तस्वीर की चर्चा भी करने लगे हैं, जिसमें बाइक पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत बैठे हुए थे. सचिन पायलट बाइक चला रहे थे और अशोक गहलोत पीछे बैठे हुए थे. उस दौरान के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और गहलोत ने सरकार लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. सरकार आने के बाद से विवाद बना हुआ है. फिर से आपस में तनाव की स्थिति बनी हुई दिख रही है. उसके बाद से दोनों एक बाइक पर नहीं दिखे.
जब बाइक पर बैठे थे गहलोत
कांग्रेस संकल्प रैली के दौरान करौली जाम में फंसने की वजह से तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बाइक पर अशोक गहलोत को बैठाया था. यह बात है 11 सितंबर 2018 की. उस दौरान करौली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के लिए खूब नारे लगे थे. तस्वीर के हिसाब से अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के दोनों कंधो पर मजबूती से हाथ रखा हुआ था. लेकिन उस दौरान बाइक चलाते समय न तो अशोक गहलोत ने हेलमेट पहना था कर न ही सचिन पायलट ने. इसपर उस समय के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने नियमों के उल्लंघन का नोटिस जारी करने की बात कही थी. इस फोटो की चर्चा खूब हुई थी. उसे लेकर आलाकमान और प्रदेश के नेताओं ने खुशी जताई थी.
अब फैसले की हो रही है बात
सचिन पायलट ने कल कहा है कि जल्द ही राजस्थान को लेकर फैसला होना चाहिए. चुनाव आ गया है. सचिन के अलावा उनके समर्थक विधायक भी जल्द फैसले की बात करते हैं. लेकिन आलाकमान इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं राजस्थान कांग्रेस में कोई संकट न खड़ा हो जाए. इसके लिए पार्टी को एकजुट करने के लिए पूरा प्रयास जारी है.
बजट के बाद बढ़ी सरगर्मी
राजस्थान में अशोक गहलोत ने बजट पेश कर दिया है. उसके बाद से कांग्रेस में सरगर्मी बढ़ गई है. यहां पर दोनों गुट के समर्थक और लोग अपने-अपने तरीके से चीजों को देखने में लगे है. बजट के बाद अब टिकट की दौड़ लगने की तैयारी हो रही है. इसके लिए दिल्ली से जयपुर तक के समीकरण बैठाए जा रहे हैं. कुछ तो योजनाओं और घोषणाओं को लेकर मैदान में जाने भी लगे हैं.
ये भी पढ़ें