Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को अनियंत्रित टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए. दौलाडा गांव से दुर्वासा नाथ महादेव के दर्शन करने जा रहे यात्रियों से भरा एक टेंपो राष्ट्रीय राजमार्ग चित्तौड़ रोड फ्लाई आवर के पास पहुंचा ही था कि टैंकर ने टक्कर मार दी. यह सड़क हादसा नेशनल हाईवे पर वनवे होने के कारण हुआ है.
दरअसल टैंकर कोटा की तरफ जा रहा था. उसी दौरान सामने से आ रहे टैंपो ने के टक्कर मार दी. टैंपो में बैठे सभी लोग घायल हो गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक एक कर ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने हाईवें पर एंबुलेंस 108 के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. श्रद्धालुओं का ट्रोमा में ईलाज चल रहा है.
यह श्रद्धालु हुए घायल
घायलो में 19 वर्षीय बृजेश पुत्री हंसराज नागर, 17 वर्षीय निकिता पुत्री हंसराज, 18 वर्षीय रूबीना पुत्री चंद्रप्रकाश नागर, 16 वर्षीय राधा पुत्री सूरजमल, 19 वर्षीय प्रमिला पुत्री शंभूलाल, 26 वर्षीय आशा नागर पत्नी सोनू नागर, 35 वर्षीय यशोदा पत्नी शिवशंकर नागर, 23 वर्षीय खुशबू नागर पुत्री भरतलाल, 45 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र गोपाल लाल, 50 वर्षीय रतन पत्नी भरत लाल, टेंपो चालक हंसराज भील, पुत्र गोवर्धन शामिल है. गंभीर घायल बद्रीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
6 माह से चल रहा है फोरलेन का कार्य
इसी क्षेत्र के निवासियों ने हाईवे का निर्माण करने वाले अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वनवे होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जानकारी के अनुसार कोटा से बूंदी तक फोर लेन पर डामरीकरण हुआ था. जिसे सीसी सीमेंट किया जा रहा है ऐसे में कुछ जगहों पर सीसी फोरलेन पूरी तरह से बन चुका है जबकि उस जगह पर निर्माण जारी है. वनवे करने के साथ ही लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. पिछले 6 माह में बूंदी जिले में 3 से अधिक मौत हो चुकी है वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः
Udaipur News: उदयपुर में झाड़ोल में बांध टूटा, 4 गांवों पर खतरा, आसपास के स्कूल बंद