Rajasthan News: राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की चिट्ठी के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी हमला शुरू हो गया है. कल कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी कांग्रेस को मिल रहे जन समर्थन से हताश होकर यह सब कर रही है. वहीं आज राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से होकर गुजर चुकी है. यहां कोविड की कोई शिकायत नहीं आई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जनता की प्रतिक्रिया देखकर बीजेपी डर गई है, जिससे इस तरह की भेदभावपूर्ण राजनीति कर रही है. राजस्थान में कोविड की स्थिति सामान्य है.'


परसादी लाल मीणा ने आगे कहा कि हम सब तैयार हैं, हमने राज्य में सबको एहतियाती खुराक भी दी है, साथ ही निगरानी और टेस्ट किए जा रहे हैं. हमारे पास टेस्ट के लिए संसाधन हैं. अभी तक केवल कुछ ही मामले सामने आए हैं, लेकिन ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिससे स्थिति खराब हो. अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम जरूर गाइडलाइन जारी करेंगे. 


ट्रिपल टी पर और हो रहा काम, कुछ भी रुका नहीं
पब्लिक हेल्थ निदेशक डॉ. केएल मीणा ने बताया कि राजस्थान में सब कुछ पहले से ही तैयार है. यहां अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है. सब कुछ पहले से ही तेजी से चल रहा है. ट्रिपल टी पर काम जारी है. कुछ भी रोका नहीं गया है. हां, केवल अभियान को थोड़ा स्लो किया गया है. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in Rajasthan) का तो असर था इसलिए उस पर काम किया जा रहा है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर काम करना है. यही बचाव है. पूरा प्रदेश इसके लिए तैयार है. हमारी तैयारी पूरी है. कोई नई गाइडलाइन मिलेगी तो उसपर काम किया जायेगा.



यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: राहुल के साथ Ashok Gehlot और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री?