Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में भारत के प्रति ‘‘एक विशेष भावना’’ जागृत हुई है और वह देश की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है. उन्होंने कहा कि ठीक इसी प्रकार देश की जनता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रति ‘‘एक विशेष स्नेह’’ रखती है और उसकी ओर बहुत उम्मीद से देख रही है.


पीएम ने संबोधन में कहा


बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी भले ही अभी तक की अपनी राजनीतिक यात्रा के शिखर पर हो लेकिन उसका मूल लक्ष्य भारत को ऊंचाई पर पहुंचाना है, जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था. मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया में भारत के प्रति किस तरह की विशेष भावना जागृत हुई है, यह हम सब देख रहे हैं.


दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में बीजेपी के प्रति जनता का एक विशेष स्नेह अनुभव हो रहा है. देश की जनता को बीजेपी पर बहुत विश्वास है. वह बहुत उम्मीद से बीजेपी की ओर देख रही है.’’ उन्होंने कहा कि देश की जनता की आकांक्षाओं से बीजेपी जैसे राजनीतिक दल का दायित्व भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.


PM Modi Speech: सांप्रदायिक हिंसा पर पीएम मोदी बोले- कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा है


अमृत काल किया जिक्र


आजादी की 100वीं वर्षगांठ की यात्रा में बचे 25 सालों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस ‘‘अमृत काल’’ में देश ने अपने लिए लक्ष्य तय किए हैं और बीजेपी के लिए यह समय इन लक्ष्यों के लिए निरंतर काम करने का है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोगों की जो उम्मीदें हैं, हमें उन्हें पूरा करना है. देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उन्हें हमें देश के लोगों के साथ मिलकर पार करना है. विजय के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश के लोगों में निराशा का माहौल था और सरकारों से उनकी उम्मीदें समाप्त हो गई थीं लेकिन 2014 में हुए आम चुनाव में देश की जनता ने एक नया इतिहास लिखने का फैसला किया.


राजनीतिक नफा नुकसान से अलग


उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 के बाद बीजेपी, देश को इस सोच से बाहर निकाल कर लाई है. आज निराशा नहीं, आशा और अपेक्षा का युग है. आज भारत के लोग आकांक्षाओं से भरे हैं. आज हिंदुस्तान का हर नागरिक नतीजे चाहता है और सरकारों को काम करते हुए देखना चाहता है. वह अपनी आंखों के सामने परिणाम प्राप्त करना चाहता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक नफा नुकसान से अलग, मैं इसे जनमानस में आया बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन मानता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 18 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, 400 से अधिक उसके सांसद हैं और राज्यसभा में भी वर्षों के बाद वह 100 के आंकड़े को छूने जा रही है ‘‘लेकिन इसके बावजूद चैन से बैठने का हमारा कोई हक नहीं है.’’


कार्यकर्ता को आराम की इजाजत नहीं


उन्होंने कहा, ‘‘हमें सत्ता भोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सोच सकता है, अरे इतना सारा मिल गया... अब तो बैठो... आराम करो ...जी नहीं, यह रास्ता हमारे लिए नहीं है. यह रास्ता हमें मंजूर ही नहीं है.’’ मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश और पार्टी के लिए अपना जीवन खपा दिया है वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आराम करने की इजाजत नहीं देते. उन्होंने कहा, ‘‘इतनी अच्छी विजय पताका फहर रही है लेकिन आज भी, हम अधीर और बेचैन हैं, क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाना है, जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था.’’


Rajasthan Court News: प्रशासनिक लापरवाही के चलते मां को आखिरी बार नहीं देख पाया शख्स, डीएम ने हाई कोर्ट में मांगी माफी