PM Narendra Modi Ajmer Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 31 मई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. हालांकि अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि अजमेर में बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा या फिर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी अजमेर दौरे पर हैं और वहां पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से कम का समय बचा है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. एक बार शेखावटी में दौरे की चर्चा हुई लेकिन अब अजमेर में फाइनल हुआ है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विधानसभा की कुल 8 सीटें
वहीं पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी उत्साहित नजर है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यहां पर दौरा होने से एक बेहतर राजनीतिक माहौल बनेगा. अजमेर जिले में विधानसभा की कुल 8 सीटें हैं, जिनमें से 5 बीजेपी के पास हैं और दो कांग्रेस के खाते में हैं. एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी थी. इस लिहाज से देखा जा रहा है कि बीजेपी इस बार यहां पर अपनी सीटों को सुरक्षित करने और कुछ सीटों पर दबाव बनाने की तैयारी में है. बीजेपी नेता राजेश गुर्जर का कहना है कि पिछली बार वर्ष 2018 के चुनाव में जिस पीएम ने यहां से चुनाव प्रचार किया था उसी दिन अचार संहिता राजस्थान में लगी थी. इस बार पीएम के दौरे से यहां पर उत्साह का माहौल है.
वंदे भारत के बाद अब खुद पीएम
बता दें राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन जो चलती है वह अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए है. उस दौरान भी पीएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. उसी दिन पीएम ने राजस्थान में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में संकेत दे दिया था. अजमेर से जोधपुर और उदयपुर तक पीएम यहां से विकास का संदेश देना चाहते हैं.
बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है दौरा
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा का कहना है कि पीएम का दौरा चुनाव की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में इसका असर पड़ेगा. साथ ही इस दौरे से हमारे पक्ष में चुनावी माहौल बनेगा.
ये भी पढ़ें