Controversial Statement of Maulana in Bundi: राजस्थान के बूंदी में एक मौलाना द्वारा भड़काऊ भाषण देने के बाद बूंदी पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मौलाना सहित चार लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा है और नोटिस में भड़काऊ भाषण देने सहित कई मामलों में जवाब मांगा है. बूंदी कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरीके से भाषण देना गलत है. हम किसी भी कंडीशन में बूंदी शहर का माहौल खराब करने नहीं देंगे. हमनें मौलाना पर एक्शन लेते हुए उसके खिलाफ पाबंद का एक नोटिस भेजा है.


मौलाना के खिलाफ एक्शन में पुलिस
बूंदी कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है और आयोजक सहित मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक बूंदी कोतवाली थाना पुलिस मौलाना पर 153 क, 153 ख और 294 धारा में मामला दर्ज करने की तैयारी में है. उधर हिंदू संगठनों ने भी मौलाना के इस बयान का विरोध जताया है. विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को कार्रवाई की मांग को लेकर बूंदी शहर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


मौलना ने दिया था भड़काऊ बयान
आपको बता दें कि शुक्रवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी बीच मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने भड़काऊ बयान दिया और कहा कि यदि कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे यदि कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे. वह कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे.


मौलाना यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारे पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है. उन्होंने बूंदी शहर और देश के मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है तारीख उठा कर देख ले.


यह भी पढ़ें:


Dholpur Weather News: धौलपुर में भीषण गर्मी और 'लू' ने किया जनजीवन प्रभावित, कूलर-पंखे हुए फेल


Dungarpur में 82 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घिनौनी हरकत के बाद हत्या, जताई जा रही ये आशंका