Jodhpur News: अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए खनन माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने खनन में परिवहन में उपयोग ने आने वाले सामान को जप्त किया है. जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. सिहान्दा क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर का खनन करने के साथ परिवहान करते हुए 2 जेसीबी, 11 हाइड्रो, व 17 ट्रैक्टर कम्प्रेशर, 1 ट्रैक्टर, 6 ट्रक जब्त किए. खनन विभाग पुलिस व प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.


स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिहान्दा की सरहद क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा हाइड्रो मशीन ट्रैक्टरों में खनन के अवैध रूप से परिवहन करने की सूचना मिलने पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान व सुनील के पवार के नेतृत्व में जोधपुर माइनिंग की टीम के साथ स्पेशल टीम का गठन किया. आधुनिक हथियार एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया.


6 ट्रक किए जब्त
जिला विशेष टीम और जोधपुर माइनिंग टीम ने सैटेलाइट इमेजिंग के आधार पर खनन क्षेत्र का मौका मुहाना कर रणनीति के तहत कार्रवाई  करते हुए अवैध खनन क्षेत्र की घेराबंदी की गई. पांच टीमों ने अपने प्रशिक्षण कौशल एवं सुनियोजित तरीके से घेराबंदी में अवैध रूप से खनन कर रही 2 जेसीबी, 11 हाइड्रो मशीन और 17 ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर मशीन, एक ट्रैक्टर, छह ट्रक/डम्बर जब्त किए गए. कार्रवाई के दौरान लोग अपने वाहन लेकर भागने लगे, लेकिन पहले से चाकचौबंद पुलिस ने सभी को रोक दिया. 


वाहनों से की जाएगी वसूली
माइनिंग विभाग द्वारा हल्का पटवारी को मौके पर बुलाकर मौका तस्दीक करवाई गई, तो खनन क्षेत्र ग्राम सिहान्दा में आता है और मालीकाना हक राज्य सरकार का पाया गया है. माइनिंग टीम ने अवैध खनन का माप लिया गया, उक्त बरामद वाहनों से रॉयल्टी राशी उक्त वाहनों से वसूली की जाएगी. माइनिंग विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस थाना शेरगढ़ में अवैध पत्थर खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: देश के 23 AIIMS का होगा नामकरण, ये हो सकता है जोधपुर एम्स का नाम


Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले- अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता निराश होंगे