Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी तनाव की स्थिति नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया हुआ है. 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार है. ऐसे में शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए एसपी विकास शर्मा और कलेक्टर ताराचंद मीणा खुद फील्ड में उतर गए हैं. दोनों अपनी टीमों के साथ लगातार संवेदनशील इलाकों में पहुंच रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं.


पुलिस विभाग में दबंग माने जाने वाले नव नियुक्त एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने अपराधियों को सख्त चेतावनी भी दे दी है. पहले भी चंद्रशील उदयपुर में इसी पद पर तैनात रह चुके हैं, तब शहर में कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया था और बेहतर पुलिसिंग की मिसाल पेश की थी. 


बंद दुकानों को खुलवा रहे
एसपी के नेतृत्व में लोगों से बातचीत का यह सिलसिला पिछले चार दिन से चल रहा हैं. बुधवार को एएसपी ठाकुर कन्हैया लाल की जहां हत्या हुई थी, उस क्षेत्र में पहुंचे. यहां दो-तीन दुकानें बंद होने पर उन्होंने पूछा तो लोगों ने घटना के बाद से बंद होना बताई. ठाकुर ने उन व्यापारियों से बात की और सुरक्षा का आश्वासन देकर दुकान खोलने की कहा. साथ ही उदयपुर में अब भी रात 8 बजे बाद कर्फ्यू के आदेश है, जिससे बाजार बंद हो रहा है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. सबसे ज्यादा नजर पुराने शहर पर रखी हुई है, क्योंकि यहीं पर हत्यकांड हुआ और यही एरिया संवेदनशील है.


सोशल मीडिया पर नजर
वहीं अभी जो शहर के हालात हैं, इसका कारण सोशल मीडिया है. इसी कारण पुलिस अब इस मामले में ढील नहीं दे रही है. इसके लिए पुलिस की आईटी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में शहर के प्रतापनगर थाने में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिस पर अन्य युवकों ने जान से मारने की धमकियां दी. इस मामले में प्रतापनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर ने फिर तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, ऑफ सीजन में आए लाखों पर्यटक


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, भारी बारिश के हैं आसार