Rajasthan News: बीकानेर(Bikaner) के सदर इलाके में बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से 1.75 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण लूटे हैं. उनके पास से एक एसयूवी भी बरामद हुई है. इसके साथ ही लूटे हुए जेवर भी बरामद किए गए हैं. 


तीन डिलीवरी मैन से 28 ज्वैलर्स के जेवरात से भरे बैग छीने


पांच आरोपी एसयूवी में सवार थें. उन्होंने सुबह करीब नौ बजे तीन डिलीवरी मैन से 28 ज्वैलर्स के जेवरात से भरे बैग छीन लिए थें. बीकानेर के एसपी योगेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस ने ए श्रेणी की तलाशी शुरू की. उन्होंने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें भी गठित की गई थीं. 


नापासर थाने में पुलिस टीम पर गोलीबारी और हमले का मामला दर्ज  


पुलिस टीम ने एक तकनीकी इनपुट के बाद मूंदसर गांव के पास भेरा राम के एक खेत को घेर लिया. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की टीम ने दोषियों को चेतावनी दी कि वे अपने आप को उन्हें सौंप दे लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बदले में पुलिस टीम ने भी दो राउंड हवाई फायरिंग की और अपराधियों को दबोच लिया.पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए दो देसी हथियार और वाहन बरामद किया. एसपी योगेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नापासर थाने में पुलिस टीम पर गोलीबारी और हमले का अलग से मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढे़ंः


सचिन पायलट नहीं तो कौन? राजस्थान CM की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत के ये सिपहसलार


Indian Railway: त्योहारी सीजन में जाना है घर तो जरूर पढ़ें ये खबर! ट्रेनें फुल होने पर ये है ऑप्शन