Kota News: कोटा की आरकेपुरम पुलिस ने भंवरकुंज के रास्ते जगंल में हैगिंग ब्रिज के टोल पर डकेती की डकेती की योजना बनाते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह हैंगिंग ब्रिज के आसपास घूमने वालों को लूटते थे. 


पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 6 जुलाई की रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि हैगिंग ब्रिज के पास भंवरकुंज के रास्ते जगंल में दो बाइक खड़ी हैं. वहां 5-6 व्यक्ति बैठे हैं और हैगिंग ब्रिज के टोल पर डकैती की योजना बना रहे हैं. इस पर आरकेपुरम थानाधिकारी अनिल जोशी मय टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद व्यक्तियों को घेर कर दबोच लिया.


पहले भी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर हैं, ये पहले यहां से आने जाने वालों को लूटने की योजना बनाकर लूटते थे. पुलिस ने 6 आरोपियों कनवास थाना क्षेत्र के धूलेट निवासी सन्नी उर्फ गोलू, अक्षय, देवेंद्र गुर्जर, करण, आकाश कंडारा और अजय कोली को गिरफ्तार किया है.


रखते थे अवैध हथियार
आरोपियों से पिस्टल मय कारतूस, दो चाकू, लोहे का सरिया, लाल मिर्च पाउडर, रस्सी दो बाइक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपियों ने तीन जुलाई को रात उन्होंने हैंगिग ब्रिज से पहले हाइवे लोगों से महंगे मोबाइल, रुपए व बैग जिसमें एटीएम कार्ड वगैरह थे, लूटना कबूल किया.


ये भी पढ़ें


Beawar News: बेरोजगार युवक को नौकरी का दिया झांसा, डॉक्यूमेंट्स लेकर बनाई फर्जी कंपनी, मामला दर्ज


Jodhpur News: 'तेरा भी कन्हैया लाल जैसा हाल करेंगे', राजस्थान हाई कोर्ट के क्लर्क को साथी कर्मचारी ने दी धमकी