Nagaur Murder Case: नागौर में सोमवार को कोर्ट के बाहर हुए संदीप सेठी शूट आउट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में चार नामजद आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पांच हत्यारों की पहचान की थी, इन चिन्हित हत्यारों में शूटर और सहयोगी भी शामिल थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी बदमाश हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 


इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
वहीं इस दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर हुए गैंगस्टर संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप ने ली है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने ही ये मर्डर करवाया है. 


कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सेठी गैंग के सरगना संदीप विश्नोई को बदमाशों ने गोलियों से भून हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद से शहर में दहशत फैल गई. सोमवार देर शाम तक पुलिस आरोपियों के बारे में पता नहीं कर पाई. लेकिन, देर रात बंबीहा ग्रुप ने संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर पोस्ट की. इस पोस्ट के बाद से पंजाब इंटेलिजेंस की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि नागौर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.


गवाही के लिए कोर्ट पहुंचा था संदीप
मामले की जानकारी देते हुए नागौर के ASP राजेश मीणा ने बताया कि, गैंगस्टर संदीप सेठी एक मुकदमें में जेल बंद था 2 दिन पहले उसकी ज़मानत हुई थी. आज वह किसी मुकदमें के सिलसिले में कोर्ट आया था. वहीं कोर्ट के बाहर निकलते वक्त संदीप पर अचानक कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. जबकि संदीप के साथ मौजूद दो लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि ये शूटर्स हरियाणा के हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: भरतपुर में लिफ्ट देने के नाम पर किया गैंगरेप, पीड़िता ने शोर मचाकर पुलिस को बुलाया और फिर...


Jaipur: सीएम Ashok Gehlot ने किया केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण, पिछड़े वर्ग के लिए कही ये बात