Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में करीमपुर स्थित नेशनल हाइवे की बगल में स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) को शुक्रवार शाम इनामी बदमाश रहे मोनी जाट ( Moni Jat) ने हथौड़ा दिखाकर लूट लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मोनी जाट ने पहले तो पेट्रोल डालने वाली मशीन को हथौड़ा मारकर तोड़ दिया, उसके बाद वह पंप की केबिन के अंदर घुसा और सेल्समैन को हथौड़ा दिखाते हुए गल्ले में रखी नगदी को लूट लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात को अंजाम देकर मोनी जाट वहां से फरार हो गया. वारदात के बाद पेट्रोल पंप इंचार्ज और सेल्समैन दहशत में हैं. वहीं पुलिस महकमे में भी दिन-दहाड़े हुई इस लूट के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर पंप इंचार्ज अंश ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मोनी जाट के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
हथौड़े के दम पर दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार नगला दानी निवासी मोनी जाट शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे करीमपुर स्थित महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर पहुंचा. उसने पेट्रोल डालने वाली मशीन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसे तोड़ दिया. वारदात से पंप पर मौजूद ग्राहक और सेल्समैन दहशत में आ गए. इस दौरान बदमाश ने सेल्समैन के हाथ में मौजूद 12000 छीन लिए. पंप संचालक ने बताया कि इसके बाद बदमाश पेट्रोल पंप के केबिन के अंदर घुस गया और उसने पंप इंचार्ज को हथौड़ा दिखाते हुए गल्ले में रखे 19000 लूट लिए. अंश ने बताया कि बदमाश पहले भी कई बार धमकी दे चुका है और हमेशा अवैध हथियार साथ में लेकर चलता है जिसके कारण किसी ने उसका ज्यादा विरोध नहीं किया.
90000 का इनामी मोनी जाट स्कूल में मचा चुका है उत्पात
बताया गया है कि नगला दानी निवासी मोनी जाट दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. यह वही मोनी जाट है जिसने 7 अगस्त को पुरैनी के सरकारी स्कूल में बच्चे एवं बच्चियों के क्लास रूम में घुसकर उत्पात मचाया था और उनसे अभद्रता की थी. मामले को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के द्वारा मोनी जाट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था, लेकिन बदमाश की दहशत से डरे और सहमे हुए प्रिंसिपल के द्वारा तब कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कराई गई. तभी से बदमाश मोनी जाट के हौसले बुलंद हैं और लगातार आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय बना हुआ है.
क्या कहना है पुलिस का
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को लेकर थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा पंप संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से फरार बदमाश मोनी जाट की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:
चमत्कार! भरतपुर के सूखे कुएं में अचानक आया पानी, शरीर का दर्द हो रहा दूर, लोग मान रहे वरदान