PFI Leader Arrest: पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष का पाकिस्तान कनेक्शन, मोबाइल में मिले कई संदिग्ध नंबर
PFI Leader Abdul Salam Arrest: भीलवाड़ा पुलिस ने पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम (Abdul Salam) को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा गया है.
PFI Leader Arrest: बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान और उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद राजस्थान पुलिस अलर्ट हो गई है. हर छोटी-बड़ी घटनाओं और संदेहास्पद लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया की एक्टिविटी पर भी पुलिस की निगाहें टिकी है. ऐसे में भीलवाड़ा (Bhilwara) पुलिस ने पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम (Abdul Salam) की तलाशी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस को अब्दुल के मोबाइल में पाकिस्तानी सीरीज के कई नंबर मिले हैं. पुलिस मोबाइल जब्त कर रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है. मोबाइल में दर्ज सभी नंबरों की जांच की जा रही है. अब्दुल सलाम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है.
साइबर सेल खंगाल रही रिकॉर्ड
भीलवाड़ा ग्रामीण सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सांगानेर इलाके में तनाव जैसी स्थिति का संदेह था. ऐसे में सुभाष नगर थाना पुलिस ने अब्दुल सलाम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें 10 से ज्यादा संदिग्ध नंबर मिले. सभी नंबर की सीरीज पाकिस्तान की है.
अब्दुल के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच के लिए सभी साइबर सेल नंबरों की जांच कर रही है. फिलहाल ये नंबर किनके हैं, इसका पता नहीं लग पाया है. अब्दुल सलाम ने भी कुछ नहीं बताया है. पुलिस ने उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है.
Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- 'प्रधानमंत्री को देश में शांति की अपील करनी चाहिए'
परिवार ने गिरफ्तारी को बताया नाजायज
इधर, अब्दुल सलाम की गिरफ्तारी को नाजायज बताते हुए उसके परिवार वालों ने विरोध जताया है. अब्दुल की पत्नी शहनाज बानो का कहना है कि ये गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है. पुलिस अपनी ड्यूटी का गलत इस्तेमाल कर रही है. शहनाज ने भीलवाड़ा पुलिस पर अब्दुल को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने अब्दुल की जल्द रिहाई की मांग की है. रिहाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है.
Watch: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद गई महिला, RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें Video