Rajasthan Police: राजस्थान (Rajasthan) में झालावाड़ जिले (Jhalawar District) के अकलेरा थाना क्षेत्र (Aklera police station area) के एक ज्वेलर व्यवसायी (jeweler) के घर काम करने वाला नौकर (Servant) मंगलवार को करीब ढाई करोड़ कीमत का पांच किलोग्राम सोना (gold) और डेढ़ किलोग्राम चांदी (Silver) के जेवरात चोरी कर फरार हो गया.


छह घंटों के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छह घंटों में आरोपी नौकर देशराज मीणा को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सोना व चांदी बरामद कर लिया. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को अकलेरा निवासी ज्वेलर व्यवसायी सुरेश कुमार (68) ने शिकायत दी कि वह आज सुबह दुकान जाने के लिये तैयार हो रहे थे. शिकायत के मुताबिक, उनका नौकर देशराज मीणा घर में काम कर रहा था और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग मेज पर रखा हुआ था.


Rajasthan News: महिला दिवस के मौके पर सरकार का बड़ा ऐलान, पीएचईडी के संभागीय मुख्यालयों में बनाया जाएगा 'पिंक डिवीजन'


संबंधियों से पूछताछ के बाद नौकर हुआ गिरफ्तार
व्यवसायी ने शिकायत में आरोप लगाया कि देशराज करीब पांच किलोग्राम सोने के गहने व 1.5 किलोग्राम चांदी के गहनों से भरा बैग चुराकर फरार हो गया. सेन ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने अभियुक्त की जानकारी मीडिया व विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश एवं सीमावर्ती जिलों कोटा व बारां की सीमा तथा जिले के सभी थानों में नाकाबंदी शुरू कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर तथा उसके पाये जाने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा उसके परिवार, मित्रों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. बाद में आरोपी को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: फौजी के फोन से विधायक को हुआ जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा, जानें पूरा मामला