Rajasthan Crime News: राजस्थान के बारां जिले में भांजी से लव मैरिज करने वाले युवक को सबक सिखाने की फिराक पर घूम रहे मामा और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस और बाइक को बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी महावीर गुर्जर ने बताया की उसकी भांजी से उसके साले जोगेंद्र गुर्जर ने 2 माह पहले लव मैरिज की थी. इसको लेकर महावीर और युवक में विवाद हो गया. महावीर गुर्जर ने अपने साले जोगेंद्र को भांजी को वापस भेजने के लिए खूब समझाया था. लेकिन जोगेंद्र नहीं माना और भला बुरा कहता रहा. फिर महावीर ने अपने साथी के साथ सबक सिखाने का प्लान बनाया लेकिन पुलिस ने उन्हें धर लिया. 


हथियारों के साथ पकड़ा
बारां एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार एवं अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए. अभियान को सफल बनाने के लिए एडिशनल एसपी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम को सूचना मिली थी की मांगरोल थाना क्षेत्र के रामगढ़ तिराया बंबोरी रोड मांगरोल से कोई व्यक्ति वारादत करने की फिराक में घूम रहे है. इस पर नाकाबंदी करवाई. पुलिस टीम ने आरोपी महावीर गुर्जर और सूरजमल माली के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और उपयोग में ली गई बाइक को जब्त कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 


भांजी से लव मैरिज से खफा था मामा 
पुलिस ने बताया की आरोपी कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे. आरोपी महावीर गुर्जर मांगरोल का निवासी है. महावीर गुर्जर का ससुराल ग्राम मुड़िया में है. महावीर के साले का नाम जोगेंद्र गुर्जर है. जोगेंद्र ने महावीर गुर्जर की भांजी से लगभग दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था. इसलिये महावीर को अपने साले जोगेंद्र द्वारा अपनी भांजी से प्रेम विवाह करने को लेकर खफा था और महावीर गुर्जर को भला बुरा कहता रहता था. महावीर गुर्जर शराब पीने का आदी है. महावीर गुर्जर ने अपने साले जोगेंद्र को अपनी भांजी को वापस भेजने के लिये खूब समझाया लेकिन जोगेंद्र नहीं माना. 


जान से मारने की प्लानिंग की 
वहीं एक दिन महावीर गुर्जर ने अपने साले जोगेंद्र को सबक सिखाने के लिए मांगरोल निवासी सूरजमल माली जो बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, उसको सारी बात बताई और 16 हजार रुपये में अपने साले की सुपारी दे दी. आरोपी महावीर और सूरजमल ने जमकर शराब पी और दोनों शराब के नशे में रात को ग्राम मुंडिया गये. सूरजमल माली और महावीर गुर्जर ग्राम मुंडिया जाकर रात को ही शराब के नशे में जोगेंद्र और परिवार को सबक सिखाने और गोली से उड़ाने की धमकी देकर आए. धमकी देने के बाद मामला पुलिस तक पंहुचा तो पुलिस लगातार दोनों की तलाश में थी. पुलिस की टीम ने महावीर गुर्जर और सूरजमल माली को रामगढ़ तिराहा कस्बा मांगरोल से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ पर बताया कि जोगेंद्र गुर्जर को सबक सिखाने के लिए हम लगातार कोशिश में थे.


ये भी पढ़ें


Jaisalmer Crime News: युवक को निर्वस्त्र कर बाल काटे और मारपीट की, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार


Beawar Crime News: लड़की को छेड़ने पर टोकना पड़ा भारी, 'बिच्छू गैंग' के गुर्गों ने घर में घुसकर शख्स पर किया जानलेवा हमला