Watch: गैंगवार में शामिल दो बदमाशों को सिखाया सबक, पुलिस ने सिर मुंडवाकर कराई परेड
Rajasthan News: 14 दिसंबर को सुबह माता का थान क्षेत्र में बीच बाजार में बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार छिड़ गई थी. गैंगवार बजरी माफिया ओमप्रकाश चौधरी और सागर विश्नोई के बीच हुई.
Jodhpur Crime: जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में बजरी माफियाओं में गैंगवार के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने गैंगवार में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज यानी शुक्रवार को माता का थान क्षेत्र में बदमाशों ने जिस जगह पर आतंक मचाया था पुलिस ने उसी जगह पर उनका सिर मुंडवा कर उनकी परेड निकाली. इसके साथ पुलिस ने संदेश दे दिया कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि बजरी माफियाओं के गैंगवार का मास्टरमाइंड सागर बिश्नोई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
अवैध बजरी खनन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्रवाई
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व डीसीपी पूर्व अमृता दुहान के नेतृत्व में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. साथ ही माता का थान क्षेत्र में गैंगवार के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश भी देखा गया. पुलिस गैंगवार में शामिल दो आरोपियों के सिर मुंडवा कर उन्हें माता का थान क्षेत्र लेकर पहुंचीं और उसी क्षेत्र में उनसे परेड करवाई.
दोनों आरोपियों से चल रही पूछताछ
अभी दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. आरोपियों से इनकी चल-अचल संपत्ति व वारदात करने के बाद ये कहां पर छुपे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद इनकी चल-अचल संपत्ति को जप्त किया जाएगा. साथ ही जिस किसी ने भी इनको छुपाने में सहयोग किया है उस को भी पुलिस इस मामले में धारा 120B का आरोपी बनाएगी.
14 दिसंबर को हुई थी क्षेत्र में गैंगवार
बता दें कि 14 दिसंबर को सुबह माता का थान क्षेत्र में बीच बाजार में बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार छिड़ गई थी. गैंगवार बजरी माफिया ओमप्रकाश चौधरी व सागर विश्नोई के बीच हुई. गैंगवार के दौरान दोनों ही पक्षों में फायरिंग भी हुई. इस गैंगवार में ओम प्रकाश की गाड़ी को बोलेरो पिकअप व बजरी के डंपर से टक्कर भी मारी गई जिसमें ओम प्रकाश चौधरी घायल हो गया. उसका उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है. वहीं 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंगवार के मास्टरमाइंड सागर विश्नोई की तलाश जारी है. इस गैंगवार के बाद पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है, जिसके तहत बजरी माफियाओं के करीब 60 वाहन जप्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Kota News: कोचिंग जा रहे छात्र को बदमाशों ने पीटा, सिर पर लगी गंभीर चोट, मामला दर्ज