Rajasthan News: कोटा शहर में 5 जगहों पर एक साथ कार्रवाई, करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा
Kota News: कोटा क्राइम ब्रांच और कोटा पुलिस ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कोटा में एक साथ पांच जगहों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के पटाखों की खेप को पकड़ा है.
Kota News: कोटा क्राइम ब्रांच व कोटा पुलिस ने दिवाली से पहले ही बडा धमाका कर दिया. पुलिस कोटा में एक साथ पांच जगह कार्रवाई करते हुए करोडों रुपए के पटाखों की खेप को गौदाम से पकडा है. जिस जगह पटाखे रखे थे वहां का ना तो लाइसेंस था ना ही अनुमति पत्र था और ना ही इन लोगों ने किसी तरह की वैध स्वीकृति ली है. यह पटाखे कोटा शहर में अवैध रुप से सप्लाई होने थे.
दो करोड़ से अधिक पटाखे होने का अनुमान
पुलिस ने दो मंजिला इस गोदाम में छापा मारा हौर यहां से करीब दो करोड़ रूपए की बाजार कीमत के पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि यह सभी पटाखे अवैध रूप से रखे हुए हैं. इनका कोई भी हिसाब नहीं मिला है.
पुलिस ने सप्लायर पार्टनरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर मिले पटाखों की काउंटिंग की जा रही है. क्राइम ब्रांच एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि मुखबिर के जरीए सूचना मिली थी कि कोटा में अनंतपुरा में एक बड़ा गोदाम है जहां से पूरे संभाग भर में पटाखे सप्लाई किए जाते है. सूचना को पुख्ता करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
कोटा संभाग में अवैध रुप से करते हैं पटाखे सप्लाई
पुलिस जांच में अब तक सामने आया कि अरविंद अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल और महेश राठौड आपस में पार्टनर है और यह सारा माल इन्हीं लोगों का है. ये तीनों कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्र में पटाखे सप्लाई करते हैं. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के अलग-अलग जगह गौदाम हैं जहां से पटाखे सप्लाई किए जाने थे. एक गोदाम अनंतपुरा व प्रतापनगर में है. मुखबिर की सूचना को पुख्ता करने के बाद अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने अनंतपुरा में गोदाम पर छापा मारा. जिस समय पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहां गोदाम बंद था. इसके बाद एक मालिक अरविंद को कॉल कर बुलाया गया और उसकी मौजूदगी में गोदाम खोला गया जहां पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर छोटे से लेकर बडे़ पटाखों के भारी मात्रा में कार्टून रखे थे. यह माल शिवकाशी और किशनगढ़ से लाते हैं. इसके अलावा इन लोगों ने बोरखेड़ा में एक, गुमानपुरा में दो, जवाहर नगर में एक आॅफिस कम गोदाम बना रखे थे. सभी जगह कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर की न्याय यात्रा पहुंची सीएम शिवराज के गांव, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत