Udaipur Crime: कांस्टेबल ने मांग में सिंदूर भर महिला से तीन साल तक किया रेप, फिर तोड़ लिए सारे संबंध, केस दर्ज
Rajasthan News: पीड़िता ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल दिनेश बैरवा साल 2020 में धानमंडी थाने में तैनात था, उसी दौरान वह उसके संपर्क में आई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
![Udaipur Crime: कांस्टेबल ने मांग में सिंदूर भर महिला से तीन साल तक किया रेप, फिर तोड़ लिए सारे संबंध, केस दर्ज Rajasthan News Police Constable raped woman for three years by making her wife, case registered ann Udaipur Crime: कांस्टेबल ने मांग में सिंदूर भर महिला से तीन साल तक किया रेप, फिर तोड़ लिए सारे संबंध, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/2a6bba2085c5139917a47c0dcf102b4d1668249267927371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर शहर स्थित धानमंडी थाने (Dhanmandi Police Station) में चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर कहा कि आज से तू मेरे पत्नी है और उसके बाद तीन साल तक उसका रेप (Rape) किया. महिला थाने में पहुंची और अपने साथ कांस्टेबल द्वारा किये गए कृत्य के बारे में बताया तो सभी चौक गए. महिला की रिपोर्ट पर धानमंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आगे की जांच और पूछताछ में जुटी हुई है. धानमंडी थाना इससे पहले तब सुर्खियों में आया था तब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था. हालांकि अभी विभाग की तरफ से कांस्टेबल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन संभावना है कि जल्द ही लाइन हाजिर के आदेश हो सकते हैं.
महिला ने बताई अपने साथ हुई आपबीती
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कांस्टेबल दिनेश बैरवा वर्ष 2020 में धानमंडी थाने में तैनात था, उसी दौरान वह कांस्टेबल के संपर्क में आई थी. दोनों की फोन पर एक-दूसरे से बातचीत होने लगी. महिला ने बताया कि इस दौरान वह घर भी आता था. महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह अपनी बेटी के साथ एक कमरे के मकान में रहती है. एक दिन कांस्टेबल आया और उसने कहा कि मैं तुझे और तेरी बेटी को रखने के लिए तैयार हूं. यह कहते हुए उसने मांग में सिंदूर भरा और फिर कहा आज से तू मेरी पत्नी हो गई. इसके बाद उसने तीन साल तक रिश्ता रखा और तब से लगातार वह दुष्कर्म करता रहा. यही नहीं जब वह गर्भवती हो गई तो उसने गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया और कुछ ही दिन पहले कांस्टेबल ने उससे सारे रिश्ते लोड़ लिए.
मुदकमा दर्ज कर जांच जारी
धानमंडी थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी कांस्टेबल मावली थाने में तैनात है. उन्होंने कहा कि यह घटना तीन साल पहले की बताई जा रही है, उस वक्त वह कांस्टेबल धानमंडी थाने में तैनात था. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)