Kota News: कोटा शहर पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए नए-नए जतन कर रही है. इसी कड़ी में कोटा पुलिस गली मोहल्लों में आमजन से सम्पर्क कर अपरोधों को रोकने के साथ ही उन्हें जागरुक कर रही है. यही नहीं नए सिरे से मुखबिर तंत्र तैयार किया जा रहा है. 


शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत में बताया कि कोटा शहर में होने वाले अपराधों को रोके जाने के संबंध में शहर की जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है. इसके जिसके तहत कोटा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना अधिकारियों द्वारा आमजन के बीच जाकर उन्हें कोटा शहर में होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही अपराधियों असामाजिक तत्व अवैध हथियार रखने वाला व्यक्तियों के बारे में और क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या संबंधित थाने पर देने के लिए प्रेरित किया गया.


इन इलाकों में हुई मीटिंग
पुलिस का प्रयास है कि कोटा शहर में होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सके. इसके लिए कोटा के सभी सर्कल ऑफिसर्स के इलाकों में यह मीटिंग की गई. सर्कल फर्स्ट की मीटिंग दादाबाड़ी, गुमानपुरा, जवाहर नगर और किशोरपुरा में हुई, जबकि सर्कल सेकेंड की मीटिंग थाना भीमगंजमंडी के खेडली फाटक, थाना कुन्हाडी में सकतपुरा, थाना रेलवे कॉलोनी में काला तालाब और नयापुरा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में हुई. 


इसी तरह सर्कल थर्ड में मोहल्ला मीटिंग थाना कैथूनीपोल क्षेत्र के साबरमती कॉलोनी, थाना मकबरा क्षेत्र के मोती कटला, थाना कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला मीटिंग हजीरा बस्ती में हुई. वहीं सर्कल फोर्थ के महावीर नगर थाना क्षेत्र की मीटिंग केशवपुरा, अनंतपुरा थाने के क्रेशर बस्ती और थाना आरके पुरम की मीटिंग नयागांव में की गई, इसके साथ ही सर्कल फिफ्थ की मीटिंग गोविंद नगर, छत्रपुरा तालाब एवं मन्ना कॉलोनी में की गई.


कोचिंग स्टूडेंट को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास
कोटा शहर पुलिस की शहरवासियों से अपील है कि अपराधों की रोकथाम में कोटा शहर पुलिस की मदद करें. अपने-अपने आसपास रहने वाले आपराधिक, आसामाजिक तत्व, अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या संबंधित थाने पर दें, जिससे कोटा शहर में होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. साथ ही कोटा शहर में बाहर से पढ़ाई के लिए आने वाले लाखों बच्चों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके. कोटा शहर पुलिस आपकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है, इस संदर्भ में कोटा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है.


ये भी पढ़ें


JEE-Main 2022: जेईई-मेन नहीं कर पाए क्लियर तो भी मिलेगा अच्छे कॉलेज में पढ़ने का मौका, बोर्ड में हैं अच्छे नंबर तो यहां करें अप्लाई


International Tiger Day: हाड़ौती के पहले राष्ट्रीय मुकुंदरा टाइगर रिजर्व बदहाल, प्रशासन की लापरवाही से हो रहा ये नुकसान