Bundi News: बूंदी में पुलिस के जवानों को जमकर पीटा, सिर पर आईं चोटें, देखें Viral Video
बूंदी में एक महीने के भीतर पुलिसकर्मियों की पिटाई का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दबलाना थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला कर उनके सिर तक फोड़ दिए थे.
![Bundi News: बूंदी में पुलिस के जवानों को जमकर पीटा, सिर पर आईं चोटें, देखें Viral Video Rajasthan News Police personnel attacked and beaten up in Ramnagar area in Bundi ANN Bundi News: बूंदी में पुलिस के जवानों को जमकर पीटा, सिर पर आईं चोटें, देखें Viral Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/8a5b9696e5cbfbdfff407f8fe35643cb1662980863396271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी(Bundi) में दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और युवक पुलिसवाले के कपड़े और गिरेबान तक पकड़े हुए हैं और जमकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. वीडियो में महिला और पुरुष भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है.
करीब आधे घंटे तक चले इस विवाद में पुलिसकर्मी जान बचाकर सदर थाने पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने वीडियो के आधार पर दो नामजद समेत करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर, घटना के बाद पुलिस ने रामनगर इलाके में भी छापेमारी की, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे. पुलिसकर्मियों को हाथ और सिर पर मामूली चोटें आई हैं. आपको बता दें कि बूंदी में एक महीने के भीतर पुलिसकर्मियों की पिटाई का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दबलाना थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनके सिर तक फोड़ दिए थे. जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
#Bundi बूंदी पुलिस की टीम पर हमला, मामला दर्ज @BundiPolice @RajPoliceHelp pic.twitter.com/t7vgPbQBfc
— Salim Ali (@Salim_Ali_News) September 12, 2022
दोनों कांस्टेबल परिवार की जांच करने पहुंचे थे
सदरथाना अधिकारी रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को हेड कांस्टेबल रामप्रसाद और कॉन्स्टेबल मनोहर शिकायत की जांच के लिए रामनगर कंजर कॉलोनी गए थे. वहां गुजरात नंबर की कार खड़ी थी तो कार में बैठे लोगों को सूचना देकर कह रहे थे कि यह रेड लाइट एरिया है. यहां कई लोगों के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे.
एक माह में तीसरा मामला
बूंदी जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. एक महीने के अंदर करीब तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें एक घटना 31 अगस्त को दबलाना थाना क्षेत्र की है जहां मेंडी गांव और रामचंद्र जी का खेड़ा गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था. इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थें. दबलाना कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अशोक जैन की रिपोर्ट पर मोहित मीणा पुत्र छोटूलाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया, रोहित मीणा पुत्र छोटूलाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया एवं राकेश गुर्जर निवासी धनावा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. जिन्हें पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. अब सदर थाना पुलिस के 2 जवानों पर हमले का मामला सामने आने के बाद पुलिस में अपराधियों का खौफ कम नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)