Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी(Bundi) में दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और युवक पुलिसवाले के कपड़े और गिरेबान तक पकड़े हुए हैं और जमकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. वीडियो में महिला और पुरुष भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है.


करीब आधे घंटे तक चले इस विवाद में पुलिसकर्मी जान बचाकर सदर थाने पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने वीडियो के आधार पर दो नामजद समेत करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर, घटना के बाद पुलिस ने रामनगर इलाके में भी छापेमारी की, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे. पुलिसकर्मियों को हाथ और सिर पर मामूली चोटें आई हैं. आपको बता दें कि बूंदी में एक महीने के भीतर पुलिसकर्मियों की पिटाई का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दबलाना थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनके सिर तक फोड़ दिए थे. जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 


 






दोनों कांस्टेबल परिवार की जांच करने पहुंचे थे


सदरथाना अधिकारी रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को हेड कांस्टेबल रामप्रसाद और कॉन्स्टेबल मनोहर शिकायत की जांच के लिए रामनगर कंजर कॉलोनी गए थे. वहां गुजरात नंबर की कार खड़ी थी तो कार में बैठे लोगों को सूचना देकर कह रहे थे कि यह रेड लाइट एरिया है. यहां कई लोगों के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे.


एक माह में तीसरा मामला


बूंदी जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. एक महीने के अंदर करीब तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें एक घटना 31 अगस्त को दबलाना थाना क्षेत्र की है जहां मेंडी गांव और रामचंद्र जी का खेड़ा गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था. इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थें. दबलाना कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अशोक जैन की रिपोर्ट पर मोहित मीणा पुत्र छोटूलाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया, रोहित मीणा पुत्र छोटूलाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया एवं राकेश गुर्जर निवासी धनावा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. जिन्हें पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. अब सदर थाना पुलिस के 2 जवानों पर हमले का मामला सामने आने के बाद पुलिस में अपराधियों का खौफ कम नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ेंः


Barmer News: रिफाइनरी एरिया में आए कीमती सरिए की अनोखे तरीके से लूट, फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला खुलासा, दो गिरफ्तार


Rajasthan Anganwadi: राजस्थान के आंगनबाड़ी में मिलेगा कैलोरी और प्रोटीन युक्त आहार, फोर्टिफाइड भोजन आने वाली पीढ़ी को बनाएगा हष्ट-पुष्ट