Jodhpur News: सावन के महीने में भोले की शरण में दिखे पुलिस के जवान, पुलिस लाइन में किए भजन-कीर्तन
Rajasthan News: पुलिस की तनावग्रस्त नौकरी में तनाव को कम करने के लिए पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में भोले बाबा के भजन किए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Jodhpur News: जोधपुर आमतौर पर खाकीवर्दी को देखकर हर कोई खौफ खाता है. आम लोगों के जेहन में पुलिस की छवि डराने वाली हमेशा बनी रहती है. पुलिस का नाम आते ही लोगों के जेहन में डंडा लिए पुलिस के जवान दिखते हैं. आए दिन धरना प्रदर्शन के साथ अपराधियों से लोहा लेने वाली पुलिस का एक ऐसा वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको भी राहत महसूस होगी.
भजन में तल्लीन नजर आई पुलिस
दरअसल, जोधपुर पुलिस के जवानों का भक्तिमय वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर व अन्य महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं. सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के भजन गाते हुए और भजनों में तल्लीन नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखकर तारीफ में कमेंट भी कर रहे हैं.
भोलेनाथ के किए भजन
सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन पुलिसकर्मियों का यह वायरल वीडियो जोधपुर पुलिस लाइन का है. जोधपुर में पुनियो की प्याऊ में चल रहे हैं, जमीनी विवाद को लेकर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस लाइन में मौजूद रिजर्व पुलिस के जवान लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहते हैं. रविवार की शाम पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे. तनाव को कम करने के लिए उन्होंने बाबा भोलेनाथ की शरण बैठकर बाबा भोलेनाथ के लिए भजन कीर्तन किए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में डंडा रखने वाली पुलिस ढोलक व झांझीरे बजाती नजर आ रही है.
तनाव कम करने का कर रहे प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो जोधपुर पुलिस लाइन का है. वीडियो में दिख रहे सब इंस्पेक्टर भंवरलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस की नौकरी में तनाव की स्थिति लगातार बनी रहती है. तनाव को कम करने के लिए. हम लागातार प्रयास करते रहते हैं. रविवार की शाम तीन सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने भजन गाकर तनाव को कम किया था.
ये भी पढ़ें