Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के  (Barmer) में  जिले की पचपदरा थाना पुलिस ने रोडवेज बस के जरिये बाड़मेर से जोधपुर (Jodhpur) जा रहे एक व्यक्ति से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस ने कहा कि यह हवाला की रकम है. पुलिस ने इन पैसों को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है.


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि उन्हें मुखबिर से की सूचना मिली थी गुडामालानी निवासी एक व्यक्ति जिसका नाम मालाराम (50) है. वो अपने बैग में भारी नगदी लेकर एक रोडवेज बस से बाड़मेर से जोधपुर जा रहा है.


 बैग से मिले 33 लाख रुपये


मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल बस अड्डे पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बस जोधपुर के लिए निकल गई थी. इसके बाद पुलिस ने उस रोडवेज बस का पीछा किया. आखिरकार पुलिस को वो बस पचपदरा-जोधपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से ठीक पहले मिल गई. इसके बाद पुलिस ने बस रुकवाई. बस रुकवाने के बाद पुलिस ने मालाराम को उतारा और उसके बैग की तलाशी ली.  इस दौरान पुलिस को उसमें 33 लाख रुपये की नगदी  मिली.


आयकर विभाग को दी सूचना


इसके बाद मौके पर ही आरोपी से बैग में रखे पैसों के बारे में पूछा गया, लेकिन वो इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. आरोपी की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया और आयकर विभाग को  इस बारे में  सूचना दे दी. वहीं पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मालाराम के बैग में 500 रुपये के 6500 नोट, 200 रुपए के 100 नोट और 50 रुपए के 600 नोट पाए गए. उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से मजदूर है और जब्त रुपए के लेनदेन के संबंध में उससे पूछताछ और जांच की जा रही है.


Rajasthan Politics: वीरांगनाओं के धरने और जाट महाकुंभ से बदली सियासी हवा, सचिन पायलट से शहीदों की पत्नियों ने की ये मांग