Udaipur News: पूरे देशभर में कहीं भी आप किसी भी चौराहे से वाहन लेकर गुजरेंगे तो पुलिस आपको जरूर मिलेगी. अगर यातायात नियमों की पालना नहीं करते हुए पाए तो पुलिस कार्रवाई करती है, चालान बनाने से पहले उनकी भाषा मे डांट फटकार सुनने को मिलती है और फिर चालान कटवाना पड़ता है. लेकिन उदयपुर में ऐसा नहीं होगा. यहां की सड़कों पर अगर आपने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो आपको पुलिस डांट फटकार और चालान नहीं चॉकलेट और फूल देगी. इस पहल की चारों तरफ चर्चाएं भी हो रही है. 


'नियम तोड़ने वालों को समझाएंगे' 
उदयपुत एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि यह सही है कि उदयपुर में यातायात नियमो की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट और फूल देंगे. इसके लिए यातायात शाखा और सभी थाना पुलिस की आदेश जारी कर बता दिया है. चौराहों पर हाथ जोड़कर लोगों को समझाइश की जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि हेलमेट पहनना सीट बेल्ट लगाना क्यों जरूरी, काले शीशों वाली कार का अपराधी कैसे उपयोग करते हैं, तीन सवारी या ओवर लोड वाहन चलाने से क्या खतरा है, लाइसेंस, आरसी और इंसोरेंस दस्तावेज हमेशा अपने पास क्यों होने चाहिए, इस सभी बातों के बारे में बताया जाएगा.


5 दिन होगा ऐसा
हालांकि नियम तोड़ने वालों को पुलिस द्वारा इज्जत बख्शने के यह पहल मात्र पांच दिन की है. सिर्फ पांच दिनों तक यह दृश्य चौराहों ओर दिखाई देगा, लेकिन 5 दिन बाद पुलिस की सख्ती शुरू होगी. इसके बाद किसी भी प्रकार से नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई होगी. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर में नाममात्र के चालक होते हैं जो नियमों का पालन करते हैं. इस सुधार के लिए यह पहल शुरू की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकले 2756 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई


Rajasthan News: नेशनल यूथ पार्लियामेंट में स्पीच देंगी राजस्थान की ये दो बेटियां, कार्यक्रम में पीएम मोदी भी होंगे शामिल