Bundi News: राजस्थान के बूंदी में यहां रात्रि गश्त में पुलिसकर्मी सोते रहे और चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. वहीं अब इन बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर एसपी सख्त नजर आ रहे हैं.  घटना के बाद फैले आक्रोश पर मौके पर पहुंचे एसपी जय यादव ने सीसीटीवी खंगाले तो चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात करते दिखे. ऐसे में कापरेन क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से एसपी जय यादव काफी नाराज दिखे और उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया. 


एसपी की जांच में सामने आया कि यह तीनों कांस्टेबल रात्रि गश्त के दौरान आराम फरमा रहे थे और इधर चोर मस्ती से एक के बाद एक घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को बेखोफ होकर अंजाम दे रहे थे. इस मामले में कापरेन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह और उमाकांत पर गाज गिरी है. वहीं कापरेन थाने के एसएचओ सुरेश गुर्जर को भी जमकर लताड़ लगाई और कहा कि रात्रि गश्त व्यवस्था ठीक कर करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 


बढ़ती जा रही चोरियां
बूंदी जिले के कापरेन इलाके में चोरो ने एक साथ करीब आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिनमे से कुछ स्थानों चोर जेवरात व नकदी चुराने में सफल हुए और कुछ मकानों के ताले तोड़ गए. एक ही रात में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त व मुस्तेदी की पोल खोल कर रख दी थी. चोरो ने मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित रूपचंद मनोज जैन की किराने की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


चोर दुकान से नगदी व सामान चुराकर ले गए थे. वही चोरों ने शहर के वार्ड नं 24 मे स्थित एक घर में लगे जंगले की ग्रील को तोडकऱ अंदर प्रवेश किया और करीब 20 हजार की नगदी व सोने जेवरात सहित खाने के सामान चुरा लिए थे. इसी क्षेत्र के एक मकान में भी चोर जंगले की ग्रील को तोडकर अंदर प्रवेश किया और चोर दुकान के लिए रखी 8 से 10 नई साड़ियां चुरा कर ले गए. इसके अलावा बदमाशो ने ललित टेलर के मुख्य गेट की जाली तोड़ने का प्रयास किया था. वहीं कल्याणपुरा में प्रहलाद हाड़ा के मकान में बदमाशों ने मुख्य दरवाजे की जाली तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान घर वालो की नींद खुलने पर बदमाश जल्दबाजी में अपने जूते वहीं छोड़कर मोके से फरार हो गए थे. अज्ञात बदमाशों की वारदात दुकान व मकानों में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


गश्त की बजाय सो रहे थे पुलिसकर्मी- एसपी
एसपी जय यादव ने बताया कि कापरेन में चोरी की वारदात हुई है. इस मामले मैं रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल सहित 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मैंने सभी थाना अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि रात्रि गश्त मैं किसी भी तरह की कोई लापरवाही और चोरी की वारदात बर्दाश्त योग्य नही है. एसपी जय यादव ने बताया कि यह पुलिसकर्मी रात्रि गश्त करने की बजाय सो रहे थे. अगर यह मुस्तैदी से कार्य कर रहे होते तो शायद चोर धरे जाते. लेकिन एक इन की लापरवाही के चलते एक ही क्षेत्र में आधा दर्जन के आसपास चोरी की वारदात से पुलिस का इकबाल कम हुआ है. मैंने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से जानकारी ली तो. इन पुलिसकर्मियों द्वारा कोई रात्रि गश्त करना भी नहीं पाया गया. 


ये भी पढ़ें


Ajmer News: बीजेपी की पूर्व विधायक के वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, बंदूक की नोक पर दी धमकी


Independence Day 2022: आजादी से पहले महात्मा गांधी ने राजस्थान में दलित बच्चों के लिए शुरू करवाया था स्कूल