Rajasthan Trending Story: राजस्थान में हाल ही भगवान से शादी करने और खुद को भगवान विष्णु की पत्नी बताने के बाद चर्चा में आई जयपुर की 30 साल की पूजा सिंह (Pooja Singh) सोशल मीडिया (Social Media) से गायब हो गईं हैं.शादी के बाद पूजा ने तस्वीरें साझा कर खुद को भगवान की विष्णु की पत्नी बताया था.कुछ लोगों ने इन्हें राजस्थान की दूसरी 'मीरा' (Meera) कहा. इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.खुद की तुलना भगवान से करने पर नाराज फॉलोवर्स ने इन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर आलोचनाएं की. इन आलोचनाओं और प्रतिक्रियाओं पर पूजा का कोई जवाब नहीं आया है. शादी की वजह बताने के बाद पूजा ने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया है.
Instagram पर फॉलोवर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
- "किसी भी औरत में भगवान की पत्नी बनने की हैसियत नहीं है.आपने अपना दोष मिटाने के लिए उनसे शादी की ये अच्छी बात है, पर आप अपने आप को विष्णु भगवान की दासी कहिए,पत्नी कहकर लक्ष्मीजी का अपना न करें."
- "ये सब झूठ है.लगता है पूजा बाईसा के दिमाग में कुछ प्रॉब्लम हो गया है."
- "रीति-रिवाजों से विवाह हुआ तो अब तलाक ही लेना पड़ेगा क्योंकि विधवा तो होनी नहीं है.वैसे राजपूतों में पुनर्विवाह नहीं है तो तुम क्षत्रिय कुल को दाग लगाने वाली पहली महिलाओं में अपना नाम दर्ज कराओगी."
- "श्रीकृष्ण को जाना ही नहीं होगा कभी ठीक से और चले हैं ठाकुरजी से शादी करने.बड़ी चालाक हो.अब अपनी पोस्ट पर जो लिखा वो सब कुछ हटा लिया.मंगल दोष निवारण के लिए पूजा ही करनी थी तो ये क्यों लिखा कि लोगों को शादियों में परेशान देख कर मैं श्री कृष्ण से शादी कर रही हूं.लेकिन नहीं,हम तो ड्रामेबाजी के लिए किए थे.लोगों को आसानी से बेवकूफ बना दिया."
- "आपने जो किया वो बहुत शर्मनाक है.अपने फ्यूचर के लिए गॉड का यूज करना बहुत गलत है.आप सजा के लायक हो.फैन फॉलोविंग के लिए लोग कितना गिर सकते हैं आज पता चला."
तेजी से बढ़ रहे फॉलोवर्स
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के बीच पूजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं.शादी के बाद उनके फॉलोवर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.करीब 15 हजार फॉलोवर्स बढ़ने के बाद अब उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 48 हजार पार हो गई है.वे पिक्चर्स और रील्स के जरिए फैंस को आकर्षित करती हैं.इनकी कई तस्वीरें और रील्स पॉपुलर हैं.
पूजा ने भगवान से रचाई थी शादी
पूजा सिंह ने आठ दिसंबर को भगवान से शादी (Wedding with God) रचाई थी. पूजा ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है. इनके पिता प्रेमसिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. मां रतन कंवर गृहिणी हैं.तीन छोटे भाई हैं.
ये भी पढ़ें