Rajasthan News: भरतपुर में दशहरे पर हुआ अनोखा दहन, कचरे के ढेर पर जनप्रतिनिधियों के जलाए पोस्टर
जनता आंदोलन के संयोजक ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग नाम देकर उनका पुतला दहन किया गया है. रावण ने एक गलती की थी जिसे हर साल जलाया जाता है लेकिन ये जनप्रतिनिधि रोजाना गुनाह कर रहे हैं.
Bharatpur News: देश विदेश में विजयदशमी दशहरा का पर्व मनाया गया तो जगह-जगह रावण के पुतले का दहन किया गया. लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले में एक अनूठा नजारा देखने को मिला. भरतपुर जिले में नगर निगम के अस्थाई सफाई कर्मचारी 15 दिनों से हड़ताल पर हैं. जनता आंदोलन के संयोजक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के तहत बुधवार को जनता आंदोलन के संयोजक राघवेन्द्र सिंह ने एक अनोखा पुतला दहन किया. जिसमें भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली को सुपर्नाखा, नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार को मारिक्ष, राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को रावण कंश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अहिरावण बनाकर पोस्टर बनाया गया है. जिसे कचरे के ढेर पर रावण दहन के रूप में जलाया गया
विजयदशमी के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों का पोस्टर बनवा कर पुतला दहन किया
दरअसल, नगर निगम के अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर जनता आंदोलन समिति की ओर से लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. सफाई कर्मचारीकी हड़ताल चल रही है. इसलिए सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर आज उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए विजयदशमी के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों का पोस्टर बनवा कर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन करने वाले लोगों ने बताया कि यह कोई जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि राक्षस है जिसको आज जलाया गया है.रावण ने एक गलती की थी जिसे हर साल जलाया जाता है लेकिन ये जनप्रतिनिधि हर दिन एक अपराध कर रहे हैं.सफाई कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को राक्षस की संज्ञा देकर उनका पुतला दहन किया और अपना विरोध प्रदर्शन जताया.
क्या कहना है राघवेन्द्र सिंह का
जनता आंदोलन के संयोजक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग नाम देकर उनका पुतला दहन किया गया है. रावण ने एक गलती की थी जिसे हर साल जलाया जाता है लेकिन ये जनप्रतिनिधि रोजाना गुनाह कर रहे हैं. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, शहर सड़ रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Baran News: कथक नृत्य कला से मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, विदेशों में भी धमाल मचा चुकी हैं शुभांगी