Bundi News: राजस्थान के बूंदी में लगातार बिजली कटौती से आमजन के साथ-साथ अब मरीज भी परेशान होने लगे हैं. ताजा मामला बूंदी जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां पर बिजली चले जाने से आम मरीजों के साथ-साथ ऑपरेशन करवा रहे मरीजों को भी भुगतना पड़ा है. ए कैटेगरी के जिला अस्पताल में शनिवार को आधे घंटे तक बिजली चली गई. जिससे ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन को खिड़की से आते उजाले के सहारे करना पड़ा. आधे घंटे तक बिजली चले जाने की वजह से बूंदी लैब में रखे सैंपल भी खराब हो गए.
नहीं चला जनरेटर
सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक राकेश तनेजा सहित स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली बंद होने के कारणों का पता लगाया. जहां पता चला कि यह तो विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती थी, जिसके कारण बिजली चली गई. अस्पताल में लगा जनरेटर भी कर्मचारियों की कमी के चलते समय पर शुरू नहीं हो सका. इधर बिजली चले जाने से मरीजों में हड़कंप मचा रहा. जिला अस्पताल में बिजली गुल हो जाने की खबर जिला प्रशासन के पास पहुंची तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और आधे घंटे बाद बिजली आई.
इधर ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर हड्डी का ऑपरेशन खिड़की से आती रौशनी के जरिए करते रहे. डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी थी. बीच में अचानक से बिजली गुल हो गई जिसे रोकना संभव नहीं था. ऐसे में टॉर्च व खिड़की के उजाले से ही ऑपरेशन करना पड़ा वरना मरीज का ऑपरेशन फेल होने की संभावना बढ़ सकती थी.
जनरेटर होने के बावजूद भी बंद रही लाइट
बूंदी जिला अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद आधा दर्जन जरनेटर से बिजली व्यवस्था सुचारू की जाती है. लेकिन अचानक से अघोषित बिजली कटौती के कारण बंद हुई बिजली के बाद समय पर जनरेटर शुरू नहीं किया जा सका. जहां जनरेटर शुरू करने वाले कर्मचारी नहीं थे. ऐसे में अस्पताल स्टाफ जनरेटर कर्मचारियों को फोन करते रहे. इधर-उधर का बहाना लगाकर कर्मचारी आने की बात कहते रहे. करीब आधे घंटे बाद कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और जनरेटर को शुरू कर बिजली सुचारू रूप से शुरू की. उधर इस मामले में अस्पताल अधीक्षक राकेश तनेजा का कहना है कि अन्य दिनों समय पर जनरेटर शुरू हो जाते थे. लेकिन कर्मचारी गायब होने के चलते जनरेटर शुरू नहीं हो पाया उन्हें नोटिस देकर इसका जवाब मांगा जाएगा.
बिजली कटौती पर क्या बोला विधुत विभाग
अघोषित बिजली कटौती को लेकर बूंदी विद्युत विभाग के अभियंता हरीश कुमार ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा रखरखाव के चलते बिजली कटौती की जाती है. जिसकी पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी जाती है. शनिवार को भी पूर्व में अघोषित बिजली कटौती की जानकारी दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि शहर के एक दर्जन इलाके व ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में रखरखाव के चलते बिजली कटौती रहेगी. हालांकि यह बिजली कटौती एक से डेढ़ घंटे के लिए ही की जाती है ताकि उपभोक्ता परेशान ना हों.
ये भी पढ़ें