Bhilwara News: भीलवाड़ा (Bhilwara) में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब इस मामले को लेकर राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को घेरा है. वहीं, इस पर अब सीएम गहलोत के एक मंत्री ने बीजेपी को जवाब दिया है. मंत्री प्रताप खाचरियावास (Pratap Khachariyawas) ने कहा कि किसी अपराध को बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं बांटा जा सकता.


प्रताप खाचरियावास ने कहा, ''भीलवाड़ा में जो घटना हुई, पूरा राजस्थान और सरकार दुखी है. इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता, उनको पकड़ कर लाइए, उनको कड़ी सजा दीजिए. वह किसी कीमत पर बच नहीं सकता. तुरंत प्रभाव से पकड़ने के लिए गंभीर रूप से काम हो रहा है. मुआवजे के लिए धरने पर बैठे लोगों से सरकार बात कर रही है.''


प्रताप खाचरियावास ने कहा- बीजेपी शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल
बीजेपी नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले पर प्रताप खाचरियावास ने कहा, ''बीजेपी के नाटक को समझना होगा. अपराध को बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं बाटा जा सकता. बीजेपी तो चाहती है कि अपराध होता रहे, ऐसी घटनाएं होती रहें. हमारे काम की कोई बात नहीं करे, हम अपराध को मुद्दा बनाते रहें. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा घटनाएं  हो रही हैं. हत्या और बलात्कार के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है, हरियाणा बहुत ऊपर है. बीजेपी शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. इनको वहां ध्यान देना चाहिए. राजस्थान को मुद्दा मत बनाइए, राजस्थान को मुद्दा नहीं बना सकते क्योंकि भारत सरकार के आंकड़े में बीजेपी शासित राज्य में अपराध ज्यादा है. राजस्थान में स्थिति अच्छी है.''



मणिपुर क्यों नहीं जाते बीजेपी सांसद- महेश जोशी
वहीं, एक अन्य मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से कहा, ''सीएम अशोक गहलोत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ADG क्राइम को जांच के लिए वहां भेजा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को पकड़ लिया. सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन आरोपियों के खिलाफ तुरंत चालान पेश हो और कोशिश की जाए कि उन्हें जल्द से जल्द सजा करा सकें. भीलवाड़ा में बीजेपी सांसद आए, दूसरी जगहों पर बीजेपी के सांसद गए. मणिपुर में क्यों नहीं? मणिपुर से ज्यादा खतरनाक घटना पिछले कई सालों में नहीं हुई है...प्रधानमंत्री को चाहिए पूरे देश को एक समान समझें और एक समान रूप से कार्रवाई करें.''


नाबालिग के साथ हुई थी ऐसी दरिंदगी
 भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग का पहले गैंगरेप किया गया और फिर कोयला की भट्टी में उसे जला दिया गया. यह घटना  बुधवार रात हुई है.  नाबालिग के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे उसकी छोटी बहन बकरियां लेकर घर से निकली थी. जब शाम तक घर नहीं आई तो खोजबीन शुरू हुई. परिवार ने बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. उन्होंने रात के 10 बजे गांव के बाहर कोयला बनाने की एक जली हुई भट्टी नजर आई. शक होने पर भट्टी के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां बहन के जूते मिले. 


ये भी पढ़ें-  Rajasthan Elections 2023: गंगापुर को जिला घोषित करने से होगा बीजेपी को नुकसान? आंकड़े कर रहे यह इशारा