Alwar News: भाई को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ी गर्भवती, पिटाई से हुई गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
Rajasthan News: नारथला गांव के दलित भेड़ चराते हैं. उनकी भेड़ों की एक समुदाय विशेष के लोगों ने पूछ काट दी थी. इसकी शिकायत जब दलित समाज के लोग करने गए. तो समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में नांगवा पुलिस थाना क्षेत्र के नारथला गांव में पिछले दिनों विशेष समुदाय के युवकों ने एक दलित युवक सहित उसके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने और गर्भवती युवती के पेट पर लात मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने नारथला गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों को बिना देरी के गिरफ्तार करने की मांग की.
क्या बताया है पीड़ित महिला ने
दलित गर्भवती पीड़िता का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गर्भवती पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विशेष समुदाय के युवकों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया. उसने बताया है कि उस समय उसके घर में दो भाई और तीन महिलाएं थीं. उसने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई का पैर तोड़ दिया. युवती जब अपने भाई को बचाने गई तो असलम, इकबाल व रमजान ने उस पर भी हमला कर दिया. उसने बताया है कि इकबाल ने हाथ पकड़ा और असलम ने मेरे पेट पर लात मारी और रमजान ने मुझे थप्पड़े मारकर दूर गिरा दिया. उसने बताया है कि उसकी मां पर लाठी से हमला किया गया.इसमें वो घायल हो गई है. युवती ने बताया कि हमले के समय वह गर्भवती थी. मारपीट के बाद उसके पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद ब्लिडिंग शुरू हो गई.इससे ढाई महीने के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई.
भेड़ों की काटी थी पूंछ
नारथला गांव के दलित समाज के लोग भेड़ चराते हैं. उनकी भेड़ों की एक समुदाय विशेष के लोगों ने पूछ काट दी थी. इसकी शिकायत जब दलित समाज के लोग करने गए. तो समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें कई महिला-पुरुष घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं.
हिंदूवादी नेता निर्मल सुरा ने बताया विशेष समुदाय के जरिए किए बर्बरता के मामले में धारा302 का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि पिटाई से एक महिला के गर्भ में बच्चे की मौत हुई है.प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर कहा बाकी बचे सभी अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़ा जनआंदोलन करेंगे. राष्ट्रीय संयोजक ब्रजभूमि कल्याण परिषद के सदस्य डॉक्टर पंकज गुप्ता ने कहा यदि समय रहते पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलता तो आने वाला समय संघर्ष विकराल रूप ले सकता है.
ये भी पढ़ें