G-20: उदयपुर में पहली बार G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक, जानिए- कैसी है स्वागत की तैयारी?
उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन की तैयारियों का काम 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. 28 को भारत के नए शेरपा अमिताभ कांत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगे.
G-20 Summit 2023: झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं. 70 प्रतिशत तक काम हो चुके हैं और 30 नवंबर तक बाकी बचे 30 फीसद काम पूरे होने की उम्मीद है. 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शेरपा की बैठक चलेगी. बैठक में हिस्सा लेने 20 देशों के शेरपा आ रहे हैं. शेरपा को राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति दिखाने के लिए भव्य स्टेज बनाए जा रहे हैं. कोलकाता के कारीगरों ने स्टेज तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. तैयारियों का जायजा लेने भारत के शेरपा अमिताभ कांत 28 नवंबर को उदयपुर आ सकते हैं. 17 किलोमीटर दूर डबोक एयरपोर्ट से शेरपा को सितारा होटल उदयविलास लाया जाएगा.
G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक की तैयारियां
शेरपा को होटल तक पहुंचाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी कार दिल्ली से आएगी. 4 दिसंबर को शेरपा होटल में पहुंच जाएंगे. शाम को डिनर कराया जाएगा. अगले दिन सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में बैठक का हिस्सा बनेंगे. शेरपा को सड़क के माध्यम से नहीं बल्कि पानी से होकर ले जाया जाएगा. उनके लिए कुछ लग्जरी बोट की भी व्यवस्था की गई है. शहर में लाने के लिए रूट अभी सुरक्षा के लिहाज से तय नहीं हुआ है. शेरपा के लिए सांकृतिक कार्यक्रम 5 दिसंबर को जग मंदिर और 6 दिसंबर को सिटी पैलेस के मानक चौक में होगा. दोनों जगह भव्य स्टेज बनेगा और डिन्नर भी होगा. कोलकाता से बुलाए गए 20 कारीगरों ने स्टेज बनाने का काम शुरू कर दिया है. कारीगर अनूप गिरि ने बताया कि जग मंदिर में 7000 वर्गफीट का स्टेज बनेगा.
राजस्थान की संस्कृति और सभ्यता का होगा प्रदर्शन
स्टेज पर जग मंदिर की रेप्लिका (प्रतिकृति) यानी मिनी जग मंदिर दिखेगा. माणक चौक में 5600 वर्गफीट का स्टेज बनेगा. स्टेज पर माणक चौक और सिटी पैलेस की रेप्लिका होगी. खास बात कि दोनों जगह 100 कमल भी बनेंगे. स्टेज प्लाईवुड और लकड़ी से बनाया जा रहा है और काम 1 दिसंबर तक कर लिया जाएगा. कार्यक्रम से पहले स्टेज पर प्रस्तुति देनेवाले कलाकार रिहर्सल भी करेंगे. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि शेरपा कुम्भलगढ़ और रणकपुर भी जाएंगे. रणकपुर स्थित फतहबाग होटल में शेरपा लंच करेंगे. उनके लिए पीस म्यूजिकल इंट्रुमेंटल का कार्यक्रम रखा गया है. हैंडीक्राफ्ट बाजार भी सजाया जाएगा. बाजार में राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा. भारत एक दिसंबर से जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. भारत के पास अध्यक्षता एक साल तक रहेगी. अगले वर्ष 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को सौंपी गई है.