यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट जो कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय पहचान दिलाएंगे. चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) और सिटी पार्क के भव्य उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है. 12 और 13 सितंबर को होने वाले उद्घाटन की तैयारी का रिहर्सल आज उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने लवाजमें के साथ लिया. 


प्रत्येक मॉन्यूमेंट्स प्रत्येक घाट पर होने वाले आकर्षण को रिहर्सल के तौर पर देखा 
आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने भव्य उद्घाटन के दौरान होने वाले आकर्षक कार्यक्रमों के बारे में प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियों के साथ जानकारी को साझा किया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्येक बिंदु पर सुरक्षा माफ दंडों को अंतिम चरण के चल रहे कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश देकर बारीकी से जायजा लिया. रिवर फ्रंट के प्रत्येक मॉन्यूमेंट्स प्रत्येक घाट पर होने वाले आकर्षण को रिहर्सल के तौर पर देखा गया.


ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम, यादगार रहेंगे पल 
गोल्फ कार्ड का काफिला चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर दोनों और पहुंचा. इस दौरान संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर और सुरक्षा की दृष्टि से एसपी कोटा शहर शरद चौधरी भी पूरी टीम के साथ मोनिटरिंग कर रहे हैं. संभागीय आयुक्त ने कहा कि पूरी टीम के साथ व्यवस्थाओं को अंमित रूप दिया जा रहा है. जिला कलक्टर ने कहा कि यह क्षण यादगार रहेंगे. पूरी केबिनेट कोटा आ रही है, ऐसे में किसी भी चीज की कमी नहीं रहे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.


2500 पुलिस अधिकारी व जवान होंगे तैनात
एसपी चौधरी ने बताया कि चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री, पूरी कैबिनेट, आमंत्रित सदस्य 12 व 13 सितम्बर को उपस्थित रहेंगे. पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कोटा रेंज के अलावा उदयपुर रेंज, अजमेर रेंज सहित आएसी से जाप्ता मिला है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब 2500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, जवान व आएसी का जाप्ता मौजूद रहेगा. किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.


250 से ज्यादा अतिथि करेंगे अवलोकन
एसपी ने बताया कि उद्गाटन समारोह में मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट व आमंत्रित सदस्य जिनकी संख्या करीब 250 से ज्यादा है. चम्बल रिवर फ्रंट व सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास प्रवेश पास होंगे. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके बाद आम लोग यूआईटी की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार इसे देख पाएंगे. 


Rajasthan Elections 2023: आज राजस्थान में प्रियंका गांधी भरेंगी चुनावी हुंकार, पायलट के गढ़ में जनसभा को करेंगी संबोधित