Draupadi Murmu Rajasthan Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान (Rajasthan) आ रही हैं. 3 जनवरी को राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क और सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगी. राजभवन में कथौड़ी एवं सहरिया आदिवासी समूहों के साथ संवाद भी करेंगी. इसके बाद माउंट आबू में आयोजित आध्यात्मिक सम्मेलन में भाग लेंगी. 


4 जनवरी को पाली में राष्ट्रीय जम्बूरी का राष्ट्रपति उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार सुबह राजस्थान आएंगी. जयपुर में 11.20 बजे मयूर स्तंभ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विश्रांति मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन करेंगी. इसके बाद संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगी.


राजभवन में राज्यपाल की अनूठी पहल


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (CP Joshi), नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे. राजभवन में संविधान पार्क राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) की अभिनव पहल है. राजस्थान देश का पहला राज्य बना है जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए संविधान पार्क स्थापित किया गया है. गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने 26 जनवरी, 2022 को राजभवन में संविधान पार्क (Constitution Park) का शिलान्यास किया था.


जानिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम


राष्ट्रपति मंगलवार दोपहर बाद माउंट आबू में आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. ब्रह्माकुमारीज संस्थान की तरफ से आबू रोड स्थित शांतिवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में रात्रि प्रवास करेंगी. दूसरे दिन 4 जनवरी को सुबह ध्यान साधना के बाद साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की कर्मस्थली पांडव भवन जाएंगी. ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगी.


18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी (National Scout Guide Jamboree) इस बार राजस्थान (Rajasthan) में होगी. पाली (Pali) जिले के रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल कलराज मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्य समारोह 4 जनवरी को दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा. जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट (Scout) और गाइड (Guide) भाग लेंगे.


Rajasthan Weather Update: कड़ाके की सर्दी की चपेट में है राजस्थान, इन जिलों में चलेगी शीतलहर