Draupadi Murmu Rajasthan Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) आज राजस्थान के राजभवन में नवनिर्मित संविधान उद्यान (Samvidhan Park Jaipur) और इससे जुड़े सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही साथ राष्ट्रपति मुर्मु राजभवन में कथौड़ी और सहरिया आदिवासी समूहों के साथ बात भी करेंगी. द्रौपदी मुर्मु मंगलवार की सुबह 11.20 बजे राजभवन में स्थापित मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा और महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विश्रान्ति मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन भी करेंगी. इसके बाद वो संविधान पार्क का लोकार्पण और अवलोकन भी करेंगी. आइए जानते हैं क्या है इस पार्क में सबसे खास, यह देश का अपने आप में अकेला संविधान पार्क है जो राजभवन में बना है.


ये है पार्क की खासियत
राजस्थान के राजभवन में 9 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से संविधान पार्क बनाया गया है. संविधान बनाने में योगदान देने वाली विभूतियों की प्रतिमाएं यहां लगाई गई हैं. इनमें उनका योगदान, संविधान की संरचना और मूल्यों को शिलाओं पर उकेरा गया है. प्रतिमाओं और शिलालेखों को वॉक-वे के दोनों ओर लगाया गया है. ऑडियो-विजुअल माध्यम से विजिटर्स को संविधान पार्क की जानकारी दी जाएगी. संविधान की जानकारी को अलग-अलग पार्ट में डिवाइड कर दिखाया गया है. महात्मा गांधी की चरखा चलाते हुए गन मेटल से बनी प्रतिमा लगाई गई है. महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की मार्बल की प्रतिमा लगाई गई है, जो राजस्थान के वीर योद्धा के शौर्य और मातृभूमि के लिए बलिदान की प्रेरणा देती है. हर सप्ताह दो दिन संविधान पार्क में आम लोगों और पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी. संविधान पार्क में 50-50 के स्लॉट में विजिटिंग करवाई जाएगी. इस नए संविधान पार्क में ये सभी खासियत  है.  


यह है पहला राज्य
राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल ही है कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए राजभवन में संविधान उद्यान स्थापित किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने 26 जनवरी 2022 को राजभवन में संविधान उद्यान का शिलान्यास किया था. आगंतुकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करने और फेस मास्क लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है. कार्यक्रम को राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट https://rajbhawan.rajasthan.gov.in पर और राज्यपाल कलराज मिश्र और राजभवन राजस्थान के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल मौजूद रहेंगे.



Rajasthan: 'पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट', RTDC चेयरमैन ने जोधपुर में कायलाना झील का लिया जायजा