Rajasthan News: CM अशोक गहलोत बोले- महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें प्रधानमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए और वे सबकी बात सुनें.
Rajasthan News: राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gahlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी चाहिए और वे सबकी बात सुनें.
गहलोत के अनुसार महंगाई के साथ ही केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी(GST), जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है.
उन्होंने ट्वीट किया, ' कल प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की और इस बैठक में केवल पांच मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला. आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया.
देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त है:गहलोत
गहलोत के अनुसार पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त है. देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा ही निर्मित एवं संचालित होती हैं परन्तु इसका असर राज्यों पर ही होता है. उन्होंने लिखा है,' मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि आप महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें एवं सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा.
गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक
मुख्यमंत्री के अनुसार महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है. गहलोत ने कहा,' इसलिए मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि राज्यों के हितों एवं देशहित के मुद्दों को लेकर आप सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक करें जिससे इनका समाधान निकालकर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके.
यह भी पढ़े-
Rajasthan में पानी की समस्या को लेकर BJP ने किया अनोखा प्रदर्शन, फोड़ी मटकियां