Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत अजमेर (Ajmer) में लग्जरी सुविधाओं के साथ किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) तैयार किया गया है. अजमेर में 3 करोड़ 77 लाख की लागत से केईएम का रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन किया गया है. केईएम में दो ब्लॉक का रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन करते हुए निजी होटलों की तर्ज पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है. जिससे शहर के बीचों बीच स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाओं का लाभ होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


KEM में मिलेगी यह सुविधाएं


किंग एडवर्ड मेमोरियल का रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन का कार्य पूर्ण होने पर अब यह केईएम सोसायटी को सौंपने के लिए तैयार है. भविष्य में केईएम सोसायटी की ओर से इसे संचालित किया जाना प्रस्तावित है. ब्लॉक-2 में 12 प्राइवेट रूम बने हैं. कमरों का रिनोवेशेन और ब्यूटीफिकेशन करते हुए इनमें डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज भी लगाए गए हैं. सारे कमरे वातानुकूलित हैं. इसी ब्लॉक में 8 डोरमेटरी है. एक डोरमेटरी में 6 से 8 सिंगल बेड है. ब्लॉक-1 में 10 प्राइवेट रूम व 8 स्वीट रूम हैं, जिसकी कायापलट की गई है. इस ब्लॉक में वेटिंग रूम, बेड रूम, चैंजिंग रूम के साथ बाथरूम और बालकनी की सुविधाएं प्रदान की है. ब्लॉक के सभी कमरों में डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज लगाए हैं.


शहर के बीच लग्जरी सुविधा


शहर के बीचों बीच रेलवे स्टेशन के निकट किंग एडवर्ड मेमोरियल में स्थानीय लोगों के साथ उर्स के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले जायरीन और पर्यटकों को आने वाले समय में लग्जरी सुविधाएं मिलेगी.  जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पर्यटकों को रेलवे स्टेशन के सामने और बस स्टेंड के निकट ठहरने के लिए स्थान मिल सकेगा. उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंश दीप, नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार की देखरेख में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है.




केईएम का किया अवलोकन


केईएम के रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन का कार्य पूर्ण होने पर समारोह में आए अतिथियों ने इसका अवलोकन किया. इसके पश्चात 3डी मैपिंग शो को देखा और सराहा. कार्यक्रम में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, जिला कलेक्टर अंश दीप, नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की वित्तीय सलाहकार पद्मनी सिंह सहित अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


समारोह में किया सम्मानित


समारोह के दौरान सहायक अभियंता राजेंद्र कुड़ी, कनिष्ठ अभियंता अमित बजाज, पीएमसी के वरिष्ठ इंजीनियर गौरव उपाध्याय और कार्यकारी फर्म के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में तीखे होने लगे गर्मी के तेवर, बढ़ते तापमान से हाल बेहाल, जानें- आज के मौसम का पूरा हाल


Crime News: जानें मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार का राजस्थान कनेक्शन, इस लेडी डॉन जुड़ा है लिंक