Rajasthan News: राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आज विधानसभा में कहा कि वर्तमान में अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र में नवीन उपतहसील सृजित करने से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान विधायक राकेश पारीक के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजस्व ग्राम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मसूदा की तहसील विजयनगर में स्थित है.
मंत्री ने बताए यह कारण
मंत्री जाट ने बताया कि वर्तमान में तहसील विजयनगर में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 21 पटवार मण्डल स्थित है. अगर तहसील विजयनगर को पुनर्गठित कर रामगढ़ में नवीन उपतहसील सृजित की जाती है तो इससे तहसील व उपतहसील दोनों ही प्रभावित होगी और राजस्व मण्डल की ओर से निर्धारित मापदण्ड अनुसार भी नहीं होगी. आमतौर पर मुख्यमंत्री की ओर से नवीन राजस्व इकाइयों का सृजन करने के लिए बजट घोषणा या अन्य घोषणा किए जाने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाती है.
अभी हैं दो तहसील
जाट ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मसूदा में अजमेर की 2 तहसील विजयनगर एवं भिनाय शामिल हैं. बजट सत्र 2021-22 के दौरान तहसील भिनाय में नवीन उपतहसील बांदनवाड़ा का सृजन 31 मई, 2021 की अधिसूचना से किया गया है. वर्तमान में मसूदा विधानसभा क्षेत्र में तहसील या उपतहसील सृजित करने से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
ये भी पढ़ें
Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, विधानसभा पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका