एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने UD Tax पर लिया अहम फैसला, लॉन्च किया PTIMS सॉफ्टवेयर
Jodhpur News: अरुण कुमार ने बताया कि नगर निगम दक्षिण की सभी टैक्स योग्य संपत्तियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने और इससे संबंधित अलग-अलग समस्याओं के समाधान को लेकर पीटीआईएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है.
Jodhpur Municipality News: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर नगर निगम दक्षिण (Jodhpur Municipal Corporation South) ने यूडी टैक्स (UD Tax) से संबंधित अलग-अलग कामों को एक प्लेटफॉर्म पर लाते हुए नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है. पीटीआईएमएस सॉफ्टवेयर (PTIMS Software) को महापौर दक्षिण वनीता सेठ और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने लॉन्च किया. इस मौके पर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर निगम दक्षिण की सभी टैक्स योग्य संपत्तियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने और इससे संबंधित अलग-अलग समस्याओं के समाधान को लेकर पीटीआईएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है.
अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के तहत पहले चरण में शहर की करीब 20 हजार से अधिक टैक्स योग्य संपत्तियों का सर्वे किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की सारी प्रक्रिया जीआईएस बेस्ड होगी, जिसमें आमजन अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इस पोर्टल पर सर्वे की गई सभी संपत्तियों की पूरी जानकारी फोटो सहित उपलब्ध रहेगी. इसमें संपत्ति पर निर्धारित किया गया टैक्स और बकाया टैक्स की भी जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही यदि टैक्स निर्धारण में कोई आपत्ति है तो वह इस पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा.
पूरे प्रदेश में लागू होगा यह सॉफ्टवेयर
आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि पहले चरण में शास्त्री नगर क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, वहीं जल्द ही इसका मोबाइल ऐप भी तैयार करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम दक्षिण की ओर से तैयार किए गए पीटीआईएमएस सॉफ्टवेयर को पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है. स्वायत शासन विभाग की ओर से प्रदेश की सभी निकायों को यह सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही सभी निकायों में यह सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा. इस मौके पर उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, उपायुक्त विवेक व्यास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, मुख्य अभियंता विनोद व्यास और एसटीपी इंद्रजीत सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement