Bharatpur News: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारीयों को दिए ये खास निर्देश
Bharatpur News: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लोग सड़कों के लिए जल्दी में हैं, लेकिन यह समझना होगा कि बारिश के मौसम में सड़कें नहीं बन सकती हैं.
Bharatpur News: राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज भरतपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में जिला कलक्टर समेत सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे. जनसुनवाई में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह से संपर्क किया. जनसुनवाई के दौरान जो भी फरियादी अपनी समस्या को लेकर मंत्री के पास पहुंचे मन्त्री विश्वेन्द्र सिंह ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को समस्या के निदान करने के निर्देश दिए.
3 अगस्त को जनसुनवाई निरस्त की थी
मंत्री विश्वेंद्र सिंह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई करते रहते हैं. लेकिन इससे पहले 3 अगस्त को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनसुनवाई रद्द कर दी थी. उन्होंने कहा था कि जब अधिकारी सार्वजनिक कार्य नहीं करते हैं तो जनसुनवाई करने का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं, लेकिन अधिकारी अपनी शिकायतों का ढेर लगाते हैं और कोई काम नहीं करते हैं.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज भरतपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, सड़क, पानी और बिजली की समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे लोग. जनसुनवाई में पीडब्ल्यूडी (PWD)अधिकारी एक घंटे देरी से पहुंचे तो मंत्री विश्वेंद्र ने उन्हें फटकार लगाई. इसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह से देर से आने के लिए माफी भी मांगी. जनसुनवाई में कलेक्टर आलोक रंजन, नगर निगम के आयुक्त कमल राम मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने क्या कहा
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं, लोग सड़कों के लिए जल्दी में हैं, लेकिन यह समझना होगा कि बारिश के मौसम में सड़कें नहीं बन सकतीं. कई लोगों की छोटी और बड़ी अन्य समस्याएं होती हैं, जिनका निराकरण किया जायेगा.
यह भी पढ़ेंः