Rajasthan News: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में हर हफ्ते तीन दिन जनसुनवाई की शुरुआत बुधवार यानि कल से होगी. पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जन सुनवाई के पहले दिन शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई कांग्रेसजनों समेत आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
मंत्री सुनेंगे जनता की समस्या
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्रियों द्वारा लोगों की परेशानियों को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे. दरअसल कांग्रेस संगठन की 30 नवंबर को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया था कि पार्टी प्रदेश कार्यालय में हर हफ्ते तीन दिन जनसुनवाई होगी जaहां दो मंत्री जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
निवास पर भी होगी जनसुनवाई
इसके तहत हर हफ्ते सोमवार मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और बाकी मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे. जनसुवाई के बाद लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. दरअसल कांग्रेस इस पहल का मकसद जनका से सीधा जुड़ाव है. माना जा रहा है आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी कोई कमी नहीं रखना चाह रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार के कैबीनेट का विस्तार हुआ है. राजस्थान में आने वाले महीनों में एक और कैबिनेट फेरबदल हो सकता है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मुख्यालय में हुई एक पार्टी की बैठक में इस संभावना को लेकर संकेत दिए हैं. यह बैठक मंगलवार को हुई थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में राजस्थान के सीएम ने कहा, "कई विधायक, जो कठिन समय के दौरान कांग्रेस के साथ खड़े रहे, उन्हें हाल ही में नवंबर में किए गए कैबिनेट विस्तार और फेरबदल में शामिल नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें
Punjab Cabinet Decision: पंजाब सरकार की कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, किसानों के लिए किया बड़ा एलान