Rajasthan News: सड़क पर पहुंचा पैसों का विवाद, महिला और युवक के बीच हाथापाई, तमाशा देखती रही भीड़
Bharatpur News: भरतपुर में पैसों के लेन-देन को लेकर एक महिला और युवक बीच सड़क पर ही भिड़ गए. इस दौरान दोंनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने युवक बाइक जब्त की.
Fight On Road in Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र के हीरादास चौराहे के पास में बीच सड़क पर बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक महिला के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. जिसमे व्यक्ति की शर्ट फट गई वहीँ महिला की साडी भी सर से उतर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
बाइक छोड़कर भागा युवक
जानकारी के अनुसार हीरादास केंद्रीय बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति और औरत के बीच हाथापाई हो गई. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस कंडरोल रूम को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले ही महिला के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर से फरार हो गया. बाइक को पुलिस थाने ले आई और महिला को शिकायत देने के लिए कहा गया है.
महिला ने फाड़े युवक के कपड़े
बताया गया कि, महिला किसी काम से हीरादास चौराहे पर आई थी. इस दौरान राजेंद्र बाइक से वहां से निकल रहा था. तभी महिला ने राजेंद्र को देख लिया और उसे वहीं पकड़ लिया. पहले तो दोनों में जमकर कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. महिला ने राजेंद्र के कपड़े फाड़ दिए. वहीं महिला के भी सिर में चोट लग गई. जिससे सिर से खून बहने लगा. महिला ने राजेंद्र की बाइक को सड़क पर गिरा दिया. दोनों में हाथापाई होते देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोग झगड़े की वीडियो बनाने लगे.
पैसों के लेनदेन में हुआ विवाद
बताया गया कि, महिला मजदूरी करती है और जिस व्यक्ति से झगड़ा हुआ था वह व्यक्ति ठेकेदार है. ठेकेदार से महिला अपनी मजदूरी के रूपये मांग रही थी. तभी झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, चाचा को फंसाने रची थी साजिश