Rajasthan News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Man) गुरुवार को बीकानेर-नागौर सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे. सीएम भगवंत मान का काफिला सीधे उम्मेद भवन पैलेस पहुंचा. सीएम भगवंत मान अपने परिवार के साथ उम्मेद भवन पैलेस में रुके हुए हैं. यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी व परिवार के सदस्यों के साथ उम्मेद भवन पैलेस को देखा. इस दौरान सीएम उम्मेद भवन पैलेस में मौजूद पर्यटकों व दर्शकों के साथ फोटो व सेल्फी भी खिंचवाई. वहीं लोगों के साथ सीएम मान का फोटो व सेल्फी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते आएं हैं.
उम्मेद भवन पैलेस में जब पंजाब के मुख्यमंत्री अपने परिवार व सदस्यों के साथ घूम रहे थे उसी दौरान भारी संख्या में मौजूद पर्यटकों ने सीएम भगवंत मान के साथ फोटो खिंचवाना चाहा. सीएम भगवंत मान ने उनकी बात मानी और लोगों के साथ सेल्फी ली. इसी दौरान मान ने एक युवक से उसका मोबाइल मांगा और उसके साथ सेल्फी ली. लोगों के साथ सेल्फी लेते भगवंत मान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जैसलमेर में मनाएंगे न्यू ईयर
पंजाब सीएम भगवंत मान दो दिन के दौरे पर बीकानेर-नागौर सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम ने मीडिया से भी दूरी बनाई रखी गई. आम आदमी पार्टी से जुड़े स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं को भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. भगवंत मान उम्मेद भवन पैलेस में ठहरने के बाद आज सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे. नए साल का स्वागत व जश्न मान जैसलमेर में ही मनाएंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जोधपुर की सीमा में पहुंचने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई के लिए एडीएम भास्कर विश्नोई, डीसीपी अमृता दुहान व पुलिस अधिकारी उनके साथ उम्मेद भवन तक गए. मान उम्मेद भवन घूमने के बाद वहां से मेहरानगढ़ किला घूमने के लिए गए. इस दौरान उम्मेद भवन से मेहरानगढ़ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
बता दें कि आम आदमी पार्टी से भगवंत मान लोकसभा सांसद रह चुके हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार राजस्थान के जोधपुर में दो दिन के दौरे पर हैं.