Agriculture News: सर्दी की दस्तक होने के साथ देशभर में रबी फसल की बुआई (Sowing Rabi Crop) शुरू हो गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों को सौगात दी है. फसल खराब होने पर 745 रुपए के एवज में किसानों को 77 हजार मिलेंगे. केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन करने की 31 दिसंबर अंतिम तारीख रखी गई है.
इस योजना के तहत (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) अलग-अलग फसल के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है. किसान रबी सीजन में जौ, चना, मेथी, सरसों और ज्यादातर गेहूं की बुआई करते हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों को योजना के तहत मुआवजा दिलाने का प्रावधान किया गया है. बीमा की प्रीमियम राशि का अधिकतर हिस्सा सरकार चुकाएगी.
अगल-अलग फसल के लिए निर्धारित की गई है राशि
केंद्र सरकार ने सभी फसलों के लिए बीमा राशि की अधिसूचना जारी कर दी है. जौ फसल की प्रति हेक्टेयर 49681 रुपए बीमित राशि की कुल प्रीमियम 2484 रुपए रहेगा. किसानों करीब 745 रुपए देना होगा और सरकार 1848 रुपए चुकाएगी. इसी प्रकार मेथी की फसल में प्रति हेक्टेयर 56584 रुपए बीमित राशि की कुल प्रीमियम 2829 रुपए रहेगा. किसानों को करीब 2829 रुपए देना होगा और सरकार कुछ नहीं चुकाएगी.
Jodhpur News: गुजरात चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- ढूंढने पर भी नजर नहीं आ रहा विपक्ष
कौन सी फसल पर किसानों को कितना चुकाना होगा
सरसों की फसल में प्रति हेक्टेयर 68648 रुपए बीमित की कुल प्रीमियम 7208 रुपए रहेगी. किसान करीब 1029 रुपए जमा करेंगे और सरकार 6178 रुपए चुकाएगी. गेहूं की फसल में प्रति हेक्टेयर 77772 रुपए बीमित की कुल प्रीमियम 3886 रहेगा. किसानों को करीब 1166 रुपए चुकाने होंगे और सरकार 2720 रुपए अदा करेगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल के क्षतिग्रस्त होने पर किसानों की मददगार साबित होगी. योजना का हिस्सा नहीं बननेवाले किसानों को बैंक में लिखित रूप से पत्र देना होगा.