Rajasthan News: देश समेत राजस्थान में आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. सीएम गहलोत ने फैसला लिया है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिंव पट्टी लगवाई जाए, जिससे सड़क के बीच में बैठे जानवरों के बारे में वाहन चालकों को आसानी से पता लग जाए. इसके साथ ही सरकार नंदी गौशाला खोलने के नियम में भी बड़ी राहत देने की तैयारी कर चुकी है.
लगवाई जाएगी पट्टी
सचिवालय में यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सड़क पर बैठे रहने वाले व आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिव वीडियो पट्टी लगवाई जाए, जिससे रात में वाहन चालको को लाइक के रिफ्लेक्शन में पशुओं के सड़क पर आवारा पशुओं का पता चल सके. मंत्रिमंडल उपसमिति इस प्रस्ताव को तैयार करके वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजेगी.
सड़क हादसे रोकने के लिए बनाया प्लान
आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में उपसमिति के लिए गए निर्णय के अनुसार सभी जिला कलक्टरों को सिवायचक भूमि गौशालाओं के आवंटन के अधिकार देने के साथ ही चारागाह भूमि पर न्यायालय में लंबित प्रकरण में गौशालाओं का पक्ष मजबूती से रखने का निर्णय लिया गया. राज्य सरकार की नन्दीशाला व गौशाला योजनाओं को आर.टी.पी.पी. के नियमों से शिथिलता प्रदान करने और संस्थाओं को 2 प्रतिशत बिड सिक्यूरिटी और ढाई प्रतिशत प्रतिभूति राशि की शर्त को विलोपित करते हुए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने का निर्णय भी लिया गया.
उपसमिति में लिए गए एक और निणर्य के अनुसार अब पंचायत समिति स्तरीय नन्दीशालाओं के लिए भूमि की आवश्यकता 20 बीघा से घटाकर 10 बीघा कर दी गई है और ग्राम पंचायत स्तरीय गौशालाओं के लिए 5 बीघा की आवश्यकता तय की गई है. नन्दीशाला और गौशाला स्थापना की शर्तों में और शिथिलता देते हुए संस्थाओं के तीन वर्ष पुराने पंजीकरण एवं अनुभव की शर्त को शिथिल करते हुए संस्था का पंजीकृत होना मात्र की शर्त रखी गई है. साथ ही अगर भूमि चोकोर न हो तो उपलब्ध भूमि के आधार पर नक्शे पारित करने का निर्णय लिया गया. संस्थाओं को संस्था चयन की निविदा में ऑफलाइन प्रक्रिया और आवेदन के आधार पर भाग लेने की छूट भी प्रदान की गई.
बढ़ रहा आवारा पशुओं का आतंक
जोधपुर के तिंवरी गांव में आवारा पशुओं का इतना आतंक है कि सड़क से गुजरना भी दुबर हो जाता है. 1 दिन पहले एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़क से गुजर रही थी उसी दौरान आवारा नंदी ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था.
परेशानियों को दूर करने को लेकर हुई बैठक
राजस्थान के निराश्रित गोवंश की समस्या के निराकरण एवं राज्य सरकार की पंचायत समिति और अन्य ग्राम पंचायत श्री नंदीशाला और शालाओं की स्थापना की योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का दूर करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई. बैठक में गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट गोपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन और गोपाल विभाग के निदेशक डॉ लाल सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत बोले- हमारी सरकार किसानों को सस्ती बिजली देने के प्रतिबद्ध