Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan Ashok Gehlot Government) के चार साल पूरे होने पर दौसा (Dausa) के सिकंदरा में दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और नवाचारों का अवलोकन किया. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच राहुल गांधी ने प्रदर्शनी में पहुंचकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों से मुलाकात कर उनको मिल रहे लाभ की जानकारी ली. कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर खुशी जताते हुए सीएम गहलोत की तारीफ भी की. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में लागू होनी चाहिए.


सेनेटरी नैपकिन से मिल रहा रोजगार
राहुल गांधी ने अशोक गहलोत के साथ प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राजीविका और उड़ान योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 10 से 45 साल तक की लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन मुफ्त बांटी जा रही है. राहुल गांधी ने सेनेटरी नैपकिन हाथ में लेकर उसकी क्वालिटी और क्वांटिटी के बारे में जानकारी ली और नैपकिन बनने की प्रक्रिया भी पूछी. उन्होंने कहा कि यह स्वयं सहायता समूह से ही बनवाया जाए, ताकि महिलाओं को रोजगार मिले और उनकी इनकम हो. लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि उन्हें इन योजनाओं के जरिए रोजगार मिलने से आर्थिक संबल मिला है. वहीं निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन मिलने से उनका स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर हुआ है.


किसानों से भी की बातचीत
अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने प्रदर्शनी में ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से भी बात की. लाभार्थी किसानों ने बताया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने उनका लाखों रुपयों का ऋण माफ किया है. ऋण माफी से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है. यह सुनकर राहुल ने खुशी जताई कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव में किए अपने वादे निभा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की. लाभार्थी अंतिमा शर्मा ने बताया कि योजना से उनको लंग कैंसर का महंगा इलाज निःशुल्क मिल रहा है. वहीं साढ़े तीन वर्षीय लाभार्थी देवांश सैनी के परिजन ने बताया कि योजना से देवांश का निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट हो पाया है. लाभार्थी मोहन मीणा ने कहा कि योजना के तहत उनका जयपुर में हार्ट का ऑपरेशन और किडनी ट्रांसप्लांट निःशुल्क हुआ है. लाभार्थियों ने राहुल से कहा कि चिरंजीवी योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए, जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.


राहुल गांधी ने बच्चों से पूछा उनके सपने
राहुल गांधी के प्रदर्शनी में पहुंचने पर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया. बच्चों ने उनके ऑटोग्राफ लिए और साथ में सेल्फी भी क्लिक की. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों से अंग्रेजी में बात करते हुए उनके सपनों के बारे में पूछा. इस पर एक विद्यार्थी ने कहा कि वह कस्टम ऑफिसर बनकर देश में गैर कानूनी कार्यों की रोकथाम करना चाहता है. राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-केट) के विद्यार्थियों ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को बताया कि संस्थान में उन्हें रोबोटिक्स, रिसर्च आदि क्षेत्रों में हायर एजुकेशन मिल रहा है, जो पहले राजस्थान में उपलब्ध नहीं था. प्रदर्शनी में राहुल गांधी ने राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से हुए लाभों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश समेत सरकार के मंत्री व अधिकारी साथ रहे.



यह भी पढ़ें : Jodhpur News: बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, आज होगी इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई